5 Aug 2025
Credit: FreerPic
गंजापन, बाल झड़ना, बालों का टूटना पुरुषों और महिलाओं के लिए काफी अहम मुद्दा है और अक्सर लोग इस समस्या से जूझते रहते हैं.
Credit: FreerPic
बाल वापिस लाने के लिए लोग तरह-तरह के ट्रीटमेंट लेते हैं, हेयर पैच लेते हैं या ट्रांसप्लांट भी कराते हैं.
Credit: FreerPic
लेकिन आज के समय में बालों को घना दिखाने की एक नई तकनीक उभरकर सामने आ रही है जिसे स्कैल्प माइक्रो पिगमेंटेशन (SMP) कहते हैं.
Credit: FreerPic
हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. गौरांग कृष्णा ने Aajtak.in को बताया, 'SMP एक नॉन-सर्जिकल कॉस्मेटिक प्रक्रिया है जिसे त्वचा में पिगमेंट जमा करने के लिए बारीक सुइयों का इस्तेमाल करके स्कैल्प पर घने बालों का आभास देने के लिए डिजाइन किया गया है.'
Credit: FreerPic
'माइक्रो पिगमेंटेशन में बेसिकली हम स्कैल्प पर सिर में टैटू जैसे डॉट्स बना देते हैं. आसान शब्दों में समझें तो हम आपकी स्किन का जो कलर है, उसको थोड़ा सा डार्क या ब्लैक कर देते हैं जिससे बालों का रंग और स्किन का रंग मैच हो जाता है जिसकी वजह से दूर से आपको घने बाल नजर आते हैं.'
Credit: FreerPic
'ये बेसिकली एक इलयूजन क्रिएट किया जाता है जिससे जिन लोगों में हेयर की थिनिंग की समस्या है, जिनके बाल कम है लेकिन पूरी बल्डनेस नहीं है, उनके लिए अच्छा हो सकता है.'
Credit: FreerPic
'हालांकि अभी इंडिया में इसे कम लोग यूज कर रहे हैं लेकिन विदेश में यह काफी चलन में है. जिनको भी जल्दी हेयर लॉस या हेयर थिनिंग की समस्या है या फिर जिनके पैच आ गए हैं, वे ये प्रोसेस करा सकते हैं.'
Credit: FreerPic
'इसमें एक टैटू मशीन से सिर के ऊपर छोटे छोटे-छोटे ब्लैक डॉट बना ते हैं. टैटू आर्टिस्ट या डर्मेटोलॉजिस्ट जिनकी SMP में ट्रेनिंग हो रखी है, वो लोग ये ट्रीटमेंट करते हैं.'
Credit: FreerPic
'ये प्रोसीजर जनरली लोकल एनेस्थीसिया के अंदर किया जाता है. मतलब स्कैल्प को सुन कर दिया जाता है ताकि पेशेंट को दर्द ना हो और खर्चा जनरली 40-50 हजार रुपए के बीच में हो सकता है.'
Credit: FreerPic
'यह सिर्फ 6 महीने तक चलता है इसलिए 6 महीने के बाद आपको फिर ये प्रोसीजर कराना होगा.'
Credit: FreerPic
'जिन लोगों को टैटू से एलर्जी है या पहले टैटू के दौरान एलर्जी हुई थी, जिनके स्किन में कोई हीलिंग इश्यूज है, अनकंट्रोल्ड डायबिटीज है, तो उन लोगों को ये ट्रीटमेंट नहीं करवाना चाहिए.'
Credit: FreerPic