16 June 2025
By: Aajtak.in
आज कल माता-पिता अपने बच्चों के लिए यूनीक और स्पेशल नामों की तलाश में रहते हैं. इसके लिए वह बहुत रिसर्च भी करते हैं.
Credit: AI
हालांकि, उन माता-पिता को भी नहीं पता होगा कि बच्चों के कुछ ऐसे नाम भी हैं, जो कोई भी नहीं रख सकता.
Credit: AI
दरअसल, बच्चों के कुछ नामों पर पूरी दुनिया में प्रतिबंध है. किसी भी देश का कोई भी व्यक्ति अपने बच्चे को ये नाम नहीं दे सकता.
Credit: AI
आप बच्चे का नाम 'न्यूटेला' नहीं रख सकते. एक फ्रांसीसी जज के अनुसार, बच्चों को यह नाम इसलिए देने पर प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि इससे उनका मजाक उड़ाया जाएगा. दरअसल, यह एक ब्रेड स्प्रेड का नाम है.
Credit: AI
इंग्लैंड के शाही परिवार से प्रेरित होकर, एक फ्रांसीसी ने भी अपने न्यूबॉर्न बेबी का यह नाम रखने की सोची थी, लेकिन इसे रिजेक्ट कर दिया गया था क्योंकि इससे उस बच्चे का मजाक उड़ सकता था.
Credit: AI
अगर आप अपने बच्चे का नाम आइकिया (IKEA) रखने का प्लान बना रहे हैं, तो बता दें आपको इसकी मंजूरी नहीं है. दरअसल, यह स्वीडन का एक मशहूर फर्नीचर ब्रांड है, जिसने इस नाम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.
Credit: AI
न्यूजीलैंड के एक कपल ने किम कर्दाशियां और कायने वेस्ट से प्रभावित होकर अपने बच्चे को 'सेंट' नाम देने का तय किया था. 2019 में सरकार ने कपल को रोक दिया था और कहा था कि कोई भी अपने बच्चों को ऑफीशियल टाइटल्स जैसे नाम नहीं दे सकता.
Credit: AI
न्यूजीलैंड में बच्चों के नामों के लिए पंक्चुएशन मार्क्स के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है. ऐसे में एक कपल, जो अपने बच्चे का नाम फुल स्टॉप रखना चाहते थे वह ऐसा नहीं कर पाए.
Credit: AI
जापान के प्रधान मंत्री के मंत्रिमंडल के एक सदस्य ने एक बयान जारी कर एक कपल को अपने बच्चे का नाम 'अकूमा' ना रखने के लिए कहा था. दरअसल, अकूमा का अर्थ जापानी में शैतान होता है.
Credit: AI
यह नाम उन नामों की लिस्ट में है, जिन्हें मेक्सिको के सोनोरा में सरकारी अधिकारियों प्रतिबंधित किया है. सरकारी अधिकारियों का मानना है कि अगर ये नाम रखा जाएगा तो बच्चे का बहुत मजाक उड़ेगा.
Credit: AI
मार्वल फिल्मों के एक फैन ने अपने बच्चे का नाम 'थॉर' रखने का प्लान बनाया था. हालांकि, ये नाम उन नामों की लिस्ट में है, जो पुर्तगाल में प्रतिबंधित किए गए हैं. निरवाना और पेरिस जैसे नाम भी पुर्तगाल में बैन हैं.
Credit: AI
आइसलैंडिक एलफाबैट्स में लेटर C नहीं है. आइसलैंड नामक देश में कोई भी C से शुरू होने वाला नाम नहीं रख सकता. वहां एक कानून बनाया गया है, जिसके अनुसार देश में कोई भी C से शुरू होने वाले नामों का इस्तेमाल नहीं कर सकता.
Credit: AI