07 Mar 2025
By: Aajtak.in
सभी माता-पिता अपने बच्चे के लिए यूनिक और मीनिंगफुल नाम चुनना पसंद करते हैं, जिसके लिए वह बहुत रिसर्च भी करते हैं.
Credit: Pixabay
यूं तो हर बच्चा माता-पिता के लिए खास होता है, लेकिन जब बात बेटी की आती है तो उन्हें घर की लक्ष्मी माना जाता है.
Credit: Pixabay
ऐसे में बेटियों का नाम रखते हुए माता-पिता और भी ज्यादा सचेत हो जाते हैं. अगर आप भी अपनी बेटी के लिए नाम तलाश रहे हैं, तो हम आपके लिए फूलों से प्रेरित कुछ यूनिक नाम लेकर आए हैं.
Credit: Pixabay
आप अपनी बेटियों को ये नाम देकर अपने घर को फूलों सा महका सकते हैं.
Credit: Pixabay
केतकी नामक फूल से प्रेरित 'केतकी' नाम पवित्रता, भक्ति और दिव्य सुगंध का प्रतीक है. यह आपकी बेटी के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है.
Credit: Pixabay
आप अपनी नन्ही परी को 'जूही' नाम दे सकते हैं. यह नाम खूशबू से भरे जूही के फूलों से प्रेरित है. 'जूही' ग्रेस, आकर्षण और एलिगेंस को रिप्रजेंट करता है.
Credit: Pixabay
'लिली' एक प्यारा सा नाम है, जो एक बेहद सुंदर लिली नामक फूल से प्रेरित है. यह नाम सुंदरता, प्रतिबद्धता और पुनर्जन्म का प्रतीक है. यह नाम आपकी बेटी के लिए क्लासिक साबित हो सकता है.
Credit: Pixabay
सफेद गुलाब को रमिसा भी कहा जाता है. यह एक सुंदर नाम जो मासूमियत, ग्रेस और सुंदरता का प्रतीक है. यह आपकी खूबसूरत बेटी के लिए परफेक्ट हो सकता है, जो अपनी लाइफ में खूबसूरती से आगे बढ़ेगी.
Credit: Pixabay
रात को खिलने वाले खुशबूदार फूल जैस्मिन को 'शियुली' नाम से भी पहचाना जाता है. यह स्वर्ग सी सुंदरता और शांति का प्रतीक है. ऐसे में यह आपकी बेटी के लिए एक प्यारा और काव्यात्मक नाम साबित हो सकता है.
Credit: Pixabay
'लेइलानी' एक हवाईयन नाम है, जिसका अर्थ स्वर्गीय फूल होता है. यह नाम ग्रेस, मासूमियत और प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाता है. यह आपकी छोटी सी राजकुमारी से जन्म के साथ ही खूबसूरती जोड़ सकता है.
Credit: Pixabay