26 June 2025
By: Aajtak.in
बच्चे के लिए नाम चुनना माता-पिता के लिए बहुत ही खास पल होता है. दरअसल, ये पेरेंट्स के तौर पर उनके द्वारा लिया जाना वाला सबसे जरूरी निर्णय है.
Credit: Freepik
माता-पिता का ये निर्णय उनके बच्चे के जिंदगी भर साथ रहता है और उसे एक अलग एनर्जी देता है.
Credit: Freepik
ये बात सभी को पता है कि नाम बच्चों के जीवन पर गहरा असर डालता है. ऐसे में सभी अपने बच्चों के लिए खास मीनिंग वाला नाम ढूंढते हैं.
Credit: Freepik
अगर आप भी अपने बेटे के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं, जिसका मतलब खास होने के साथ ही भगवान से भी जुड़ा हो. तो आप उसे ऐसा नाम दें, जिसका मतलब 'ईश्वर का आशीर्वाद' हो.
Credit: Freepik
चलिए जानते हैं बेबी बॉय के ऐसे 5 ट्रेंडी नाम, जिनका मतलब 'ईश्वर का आशीर्वाद' होता है.
Credit: Freepik
अपने अपने नन्हे राजकुमार को 'अयान' नाम दे सकते हैं. ये एक मशहूर और मॉडर्न नाम है, जिसका मतलब 'ईश्वर का उपहार' या 'ईश्वर का आशीर्वाद' होता है. ये ईश्वरीय कृपा और ग्रेस को दर्शाता है.
Credit: Freepik
अयांश इस लिस्ट में दूसरा नाम है, जो बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी है. ये नाम पिछले काफी समय से ट्रेंड कर रहा है. इसका मतलब 'ईश्वर का अंश' या 'ईश्वर का आशीर्वाद' होता है.
Credit: Freepik
निहाल एक मॉडर्न नाम है, जिसका मतलब है आनंदित, संतुष्ट या धन्य होता है. अक्सर इसका इस्तेमाल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने के लिए किया जाता है जो खुशी लाता है और जो आध्यात्मिक रूप से पूर्ण है. निहाल को अपने आप में एक दिव्य आशीर्वाद कहा जा सकता है.
Credit: Freepik
देवर्ष एक यूनिक नाम है जो आपके बच्चे को आध्यात्मिक उद्देश्य और भगवान से जोड़ता है. देवर्ष का मतलब 'ईश्वर का दूत' या 'दिव्य आशीर्वाद' होता है.
Credit: Freepik
विभव एक और नाम है जो आपके घर में भगवान का आशीर्वाद लाता है. विभव का मतलब आशीर्वाद, समृद्धि, दिव्य भाग्य है. यह एक खूबसूरत नाम जो भगवान के आध्यात्मिक आशीर्वाद को दर्शाता है.
Credit: Freepik
ईशान को अक्सर भगवान शिव से जोड़कर देखा जाता है. इस नाम का इस्तेमाल ऐसे शख्स के लिए किया जाता है जो भगवान की कृपा से पैदा हुआ है और दिव्य ऊर्जा से भरा हुआ है. ईशान का मतलब होता है चाहने वाला और योग्य.
Credit: Freepik