लड़के से लड़की बना क्रिकेटर, खुद बताया पीरियड्स आते हैं या नहीं?

18 Apr 2025

Credit: Instagram

मासिक धर्म, जिसे अक्सर पीरियड के रूप में संदर्भित किया जाता है, महिलाओं के जीवन का एक हिस्सा है.

Credit: Instagram

पीरियड्स का साइकिल आमतौर पर 28 दिनों में होता है जिस दौरान महिलाओं को असहनीय दर्द, ब्लीडिंग, क्रैम्प्स कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है.

Credit: Instagram

क्रिकेट कोच संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ ने अपना जेंडर ट्रांजिशन कराया है और वह अनाया बांगड़ नाम से जाने जाते हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में अनाया बांगड़ ने द लल्लनटॉप से बात करते हुए बताया कि क्या उन्हें पीरियड्स आते हैं?

Credit: Instagram

अनाया ने कहा, 'हम ट्रांसवुमन को पीरियड्स नहीं आते क्योंकि हमारे पास ओवरी और यूट्रस नहीं है.'

Credit: Instagram

'न ही हम कोई सर्जरी करा सकते हैं जिससे हम प्रेग्नेंट हों या पीरियड्स आएं.'

Credit: Instagram

'बस वही हार्मोन थैरेपी होती है जिसके द्वारा जो कुछ भी चैंजेस आते हैं वो रहते हैं.'

Credit: Instagram

एंग्जाइटी,भूख में परिवर्तन, ऐंठन, थकान और कमजोरी जैसे जो लक्षण हर महीने महिलाओं को नजर आते हैं वो ट्रांसवुमंस को भी नजर आ सकते हैं.

Credit: Instagram