1111 2
AT SVG latest 1

शादी से पहले पार्टनर के बारे में जरूर जान लें ये बातें

31 August 2023

Credit: Credit Name

g0f045878a 1689746470

शादी करना एक खुशनुमा अहसास है. जब कोई शादी से पहले किसी लड़की या लड़के से मिलता है तो जाहिर सी बात है थोड़ी हिचकिचाहट तो होगी ही.

खुशनुमा अहसास है शादी

gda1ca313c 1689746395

वहीं शादी के पहले अगर दोनों पार्टनर एक-दूसरे का नजरिया जान लेते हैं तो आगे का रास्ता और भी आसान हो जाता है.

एक-दूसरे को जान लेना सही

Credi: Instagram

g4369cd075 1693476302

शादी के पहले पार्टनर्स एक-दूसरे से कुछ सवाल भी कर सकते हैं ताकि एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान सकें.

Credi: Instagram

तो यहां कुछ सवाल हैं जो शादी से पहले पार्टनर को बेहतर तरीके से जानने के लिए पूछ सकते हैं.

Credi: Instagram

हर किसी के लिए शादी का मतलब एक जैसा नहीं होता. कुछ लोग सोचते हैं कि आप एक नई लाइफ शुरू कर रहे हैं इसलिए पार्टनर चाहिए. तो कुछ को लगता है कि उनकी फैमिली को आगे बढ़ाने वाला चाहिए. इस सवाल से आप पार्टनर की सोच को समझ सकते हैं.

Credi: Instagram

आपके लिए शादी का क्या मतलब है?

अपने पार्टनर से फ्यूचर गोल्स और प्लानिंग भी पूछना चाहिए. इस बारे में बात करना उसे अच्छा तो लगेगा ही, साथ ही साथ अगर आप भी एजुकेशन-जॉब को आगे ले जाना चाहते हैं तो काफी मदद मिल सकेगी.

Credi: Instagram

करियर और गोल्स

हर पार्टनर को अच्छा लगता है कि उसका होने वाला पार्टनर उससे पूछे कि उसकी शादी से क्या एक्सपेक्टेशन है. इसलिए यदि आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं तो उससे यह सवाल जरूर करें. इससे आपको उसके बारे में बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी.

Credi: Instagram

शादी से एक्सपेक्टेशन

कुछ को ज्वाइंट फैमिली में रहना कंफर्टेबल लगता है और किसी को सेप्रेट. इसलिए शादी से पहले अगर आप इस बारे में डिस्कस कर लेंगे तो बेहतर होगा. 

Credi: Instagram

फैमिली के बारे में पूछें

पार्टनर की लाइफस्टाइल, हॉबीज आदि के बारे में जानकर सामने वालो को और अच्छे से समझा जा सकता है. इसलिए आप इस सवाल को पूछना ना भूलें. 

Credi: Instagram

लाइफस्टाइल जानें

हर किसी के अपने-अपने शौक होते हैं. जैसे कोई ड्रिंक करता है तो कोई स्मोक. अगर आप किसी के साथ जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं तो इस बारे में भी जानें. 

Credi: Instagram

शौक और आदतें

हर कोई शादी से पहले बच्चे और फ्यूचर के बारे में सोचता है. अगर चाहें तो इस बारे में भी चर्चा करनी चाहिए. 

Credi: Instagram

बच्चों को लेकर सवाल