24 Jan 2025
Credit: Instagram
बिग बॉस फेम यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं जिनके नाम पायल मलिक और कृतिका मलिक हैं.
Credit: Instagram
तीनों एक ही घर में रहते हैं. सभी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और एक-दूसरे के साथ फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.
Credit: Instagram
जानकारी सामने आई है कि अरमान मलिक के आगे से बाल झड़ गए थे और उनकी हेयर लाइन भी ऊंची हो गई थी.
Credit: Instagram
लेकिन आपको पता भी नहीं चलेगा कि अरमान मलिक ने अपना हेयर ट्रांसप्लांट कराया है. जी हां, अरमान ने अपनी हेयर लाइन में बाल ट्रांसप्लांट कराए हैं.
Credit: Instagram
अरमान का हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले हरिद्वार स्थित QHT क्लिनिक ने यह जानकारी दी है. यह क्लिनिक FUE तकनीक से ट्रांसप्लांट करता है.
Credit: Instagram
फॉलिक्युलर यूनिट एक्सट्रैक्शन (FUE) हेयर ट्रांसप्लांट की रिस्टोरेशन तकनीक है जिसमें डोनर क्षेत्र से सिंगल हेयर फॉलिकल्स को निकालकर लगाया जाता है.
Credit: Instagram
इस तकनीक ने न ही निशान आते हैं और न ही चीरे या टांके लगाने की आवश्यकता होती है. हालांकि इस ट्रांसप्लांट के बाद हल्की सूजन हो सकती है, जो कुछ दिनों में ठीक हो जाती है.
Credit: Instagram
ट्रांसप्लांट किए गए रोमों के चारों ओर छोटी-छोटी पपड़ियां बन जाती हैं, जो एक सप्ताह के भीतर स्वाभाविक रूप से गिर जाती हैं. आमतौर पर एक साल बाद आपको अच्छे रिजल्ट मिलते हैं.
Credit: Instagram
भारत में FUE हेयर ट्रांसप्लांट की लागत कई कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. इनमें ग्राफ्ट की संख्या, क्लिनिक की इमेज और सर्जन की विशेषज्ञता शामिल है.
Credit: Instagram
आम तौर पर, भारत में हेयर ग्राफ्ट सर्जरी की लागत अन्य देशों की तुलना में अधिक सस्ती है. भारत में हेयर ट्रांसप्लांट की लागत औसतन ₹100 प्रति ग्राफ्ट प्लस टैक्स के आसपास है। प्रत्येक ग्राफ्ट में 1 से 3 हेयर फॉलिकल्स होते हैं.
Credit: Instagram
भारत में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी की कुल लागत ₹3,00,000 ($3,573) से लेकर ₹5,00,000 ($5,956) प्लस टैक्स तक होती है.
Credit: Instagram