28 july 2025
Photo: AI-generated
बालों की समस्या से आज हर कोई परेशान है और सभी ऐसा एक चीज की तलाश में रहते हैं. जो उनके बालों को झड़ने, उनकी धीमी ग्रोथ को ठीक दे.
Photo: AI-generated
आप चाहे जितने महंगे प्रोडक्ट लगा लें. लेकिन घरेलू नुस्खे हमेशा लोगों के भरोसे पर खरे उतरते हैं. अरिठा जिसे रीठा भी कहा जाता है, सिद्र और शिकाकाई तीनों की हेयर केयर के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.
Photo: AI-generated
मगर सवाल ये है कि अरिठा, सिद्र या शिकाकाई में से बालों की ग्रोथ के लिए क्या सबसे ज्यादा फायदेमंद है? इन तीनों को लगाने अपने-अपने फायदे हैं, मगर बालों को बढ़ाने के लिए किसे लगाना चाहिए, लोग इस बात से अनजान हैं.
Photo: AI-generated
अरिठा से शैम्पू की तरह लोग अपने बाल धोते हैं. मगर अरीठा बाल को सिर्फ साफ नहीं करता है, बल्कि जड़ों तक ब्लड फ्लो को भी बेहतर करता है और ऑयली हेयर के लिए सबसे बेहतर है.
Photo: AI-generated
स्कैल्प की सफाई, रूसी और जलन को खत्म करता है. बालों की जड़ों को साफ करके नए बालों के उगने में हेल्प करता है. लेकिन इसे लगाते वक्त आंखो में जाने से बचाएं.
Photo: AI-generated
भारत में सिद्र ज्यादा पॉपुलर नहीं है. लेकिन मिडिल ईस्ट जैसे देशों में इसे लोग बहुत पसंद करते हैं. कई पोषक तत्वों से भरपूर सिद्र बालों को मुलायम करता है और जड़ों को ठंडक देता है.
Photo: AI-generated
सिद्र के पाउडर का पेस्ट बनाकर भी बालों में लगाया जा सकता है और ये हेयर के वॉल्यूम देने का काम करता है. बालों का झड़ना कम करने में मददगार है.
Photo: AI-generated
अरिठा से शैम्पू की तरह लोग अपने बाल धोते हैं लेकिन अरीठा बाल को सिर्फ साफ नहीं करता है, बल्कि जड़ों तक ब्लड फ्लो को भी बेहतर करता है और ऑयली हेयर के लिए सबसे बेहतर है.
Photo: AI-generated
ये तीनों ही बालों के लिए बेस्ट हैं और ऐसे में इन तीनों में से एक चुनना बहुत मुश्किल है. ये आपके बालों पर निर्भर करता है कि इन तीनों में से उनके लिए सही क्या है.
Photo: AI-generated
आप चाहे तो इन तीनों को मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं, इन तीनों से मिलकर बना हेयर क्लींजर आपको सफाई, मजबूती और ग्रोथ सब देता है.
Photo: AI-generated