समय के हिसाब से इंडिया में स्टेंडअप कॉमेडी काफी पॉपुलर हो गई है. देश में कई कॉमेडियन हुए जो अपने मजाकियां अंदाज से लोगों को खूब हंसाते हैं.
ऐसे ही एक फेमस स्टेंडअप कॉमेडियन का नाम है अनुभव सिंह बस्सी जो मेरठ के रहने वाले हैं.
Credi: Instagram
बस्सी की कॉमेडी का हर कोई फैन है. वह अपनी रियल लाइफ स्टोरीज में हंसी मजाक का तड़का लगाते हैं.
Credi: Instagram
बस्सी के TRS हिंदी के यूट्यूब पॉडकास्ट में उनके दिल टूटने के बारे में पूछा गया था. उन्होंने इस बारे में काफी अच्छी बात रखी. अगर कोई चाहे तो उनकी बात को समझकर मूव ऑन कर सकता है और लाइफ में आगे बढ़ सकता है.
Credi: Instagram
सवाल: कभी किसी ने आपका दिल तोड़ा है.
Credi: Instagram
इस सवाल पर बस्सी कहते हैं, 'हां.....इतने सालों बाद अगर मैं उस चीज को वापस देखूं तो मुझे लगता है कि मेरा दिल किसी बंदी ने नहीं तोड़ा है. मैं ही.....था.'
Credi: Instagram
'मेरी हरकतें इतनी अच्छी नहीं थीं कि मैं उन चीजों को इस तरह से देखूं कि उसने मेरा दिल तोड़ दिया क्या?'
Credi: Instagram
'हर इंसान अपनी चीजें अपने तरीके से देखता है. वो उसने जिस तरह से देखा होगा, उसने देखा होगा और मैंने जिस तरह से देखा, मैंने देखा.'
Credi: Instagram
'उस टाइम मुझे लगा कि अब तो मेरे साथ गलत कर दिया. लेकिन जब मैं आज पलट के देखता हूं तो लगता है किसी ने कुछ गलत नहीं किया.'
Credi: Instagram
'एक दूसरा नजरिया ये भी है कि कभी किसी का दिल टूटता है तो ऐसा नहीं है. दिल दोनों लोगों का टूटता है.'
Credi: Instagram
'किसी ने दिल तोड़ा नहीं, मैंने तुड़वाया है. और शायद टूटा भी नहीं है, मैंने बस मान लिया है कि मेरा दिल टूटा. तो ये सब फालतू कि बात है कि दिल टूट गया है.'
Credi: Instagram
'सेड होकर सिंपेथी लेना काफी आसान है. यह बहुत आसान है. यह बताना कि मैं मूव ऑन करता हूं, यह सोचने में भी मेहनत है. इसलिए सभी को काम करना चाहिए. काम करेंगे तो कल कुछ अच्छा होगा ही.'
Credi: Instagram