रोटी-सब्जी खाकर मजदूरी करने वाले लड़के ने बनाई धांसू बॉडी! 75 दिन तक खाई ये चीजें

12 September 2023

By: Mradul Singh Rajpoot

गांव के लड़के ने '75 हार्ड चैलेंज' रूटीन फॉलो किया है. इस लड़के का नाम अंकित बैयानपुरिया (ankit baiyanpuria) है. वह कुछ समय पहले चावल के बोरे उठाने का काम करते थे और उसके बाद फूड डिलिवरी का भी काम करते थे.

देसी बॉडी बनाई

75 हार्ड चैलेंज के अंदर 5 रूल्स होते हैं जिन्हें 75 दिन तक फॉलो करना होता है. इस रूटीन में अगर कोई रूल बीच में टूट जाता है तो पहले दिन से शुरू करना होता है. 

75 दिन का फिक्स रूटीन

Credi: Instagram

5 रूल्स में रोजाना 1 सेल्फी लेना, रोज 4 लीटर पानी पीना, 45 मिनट के 2 वर्कआउट जिसमें 1 आउटडोर होना चाहिए, देसी डाइट लेना और कोई भी 1 नॉन-फिक्शन बुक पढ़ना होता है जिससे मेंटल पीस मिलता है.

Credi: Instagram

अंकित बैयानपुरिया ने रोजाना अपने रूटीन को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और उनकी बॉडी देखने लायक है.

Credi: Instagram

अंकित रोजाना सुबह उठकर घर ही एक्सरसाइज करते थे. सुबह सबसे पहले उठकर पानी पीते थे. उसके बाद बादाम शेक बनाकर पीते थे और फिर एक्सरसाइज करते थे.

Credi: Instagram

एक्सरसाइज में 500 दंड, 200 बैठक, 200 सूमो स्क्वॉट, 200 लंजेस और 50 सिंगल लेग स्क्वॉट करते थे. इसके बाद एब्स वर्कआउट, प्लैंक, सिटअप्स करते थे. इसके बाद एक सेट सपाटा मारते थे.

Credi: Instagram

दंड, बैठक, सपाटा जैसी देसी एक्सरसाइज रोजाना करते थे साथ ही उन्होंने घर में ही इक्युपमेंट बनाए थे. उनसे भी एक्सरसाइज करते थे.

Credi: Instagram

इसके बाद बादाम शेक पीकर घर की रोटी-सब्जी खाते थे और फिर ड्यूटी के लिए निकल जाते थे.

Credi: Instagram

शाम को ऑफिस से आकर दूसरा वर्कआउट करते थे जिसमें अधिकतर ट्रैक पर 30 मिनट रनिंग करते थे. स्ट्रैचिंग करने के बाद उनका वर्कआउट खत्म हो जाता था.

Credi: Instagram

घर आकर प्रोटीन पीते थे और उसके बाद रोटी-सब्जी खाकर श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ते थे. रात में 1 केला और 1 लीटर दूध पीते थे और सो जाते थे.

Credi: Instagram

अंकित का रोजना वर्कआउट बदलता रहता था पर वह अधिकतर देसी एक्सरसाइज और देसी खाना ही खाते थे.

Credi: Instagram