andaman and nicobar

मालदीव की जगह सस्ते में घूम आएं अंडमान

By: Sumit Kumar 24th Aug 2021
aajtak logo
andaman and nicobar

भारतीयों के फेवरेट हनीमून स्पॉट में से एक है मालदीव. आप चाहें तो कम खर्च में भी ऐसा ही नजारा देख सकते हैं.

andaman and nicobar

इसके लिए मालदीव की जगह अंडमान जाएं. उत्तरी अंडमान मानो प्रकृति की गोद में बैठा है. यहां कई खूबसूरत ठिकाने हैं.

अंडमान गोवा से बिल्कुल अलग है. दूर-दूर तक फैला शांत समुद्र और इसका नीला रंग आपको यहां से लौटने नहीं देगा.

Representational Video

andaman and nicobar

अंडमान में करीब 300 द्वीप हैं, जो हजारों साल पुराने हैं. यहां जारवा, सेंटिनली, ग्रेट अंडमानी, ओन्गे जाति के लोग रहते हैं.

अंडमान के लिए कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद और बैंगलोर से फ्लाइट लेकर पोर्ट ब्लेयर जाते हैं. बाद में क्रूज से जाना पड़ता है.

कैसे पहुंचे अंडमान

Representational Video

andaman and nicobar

अंडमान घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से मार्च के बीच होता है. इस बीच आप अपनी छुट्टियों का आनंद उठा सकते हैं.

अंडमान घूमने का समय

अंडमान का हैवलॉक आइलैंड अपने आंचल में घने जंगल, कोरल रीफ, नीला समुद्र और खूबसूरत नजारों को संजोए हुए है.

अंडमान की खूबसूरती

दिल्ली से अंडमान जा रहे हैं तो अभी एक तरफ का फ्लाइट टिकट करीब 5500-8000 तक में मिल रहा है.

अंडमान जाने का खर्चा

Representational Video

andaman and nicobar

 आप 4-5 दिन अंडमान रुकते हैं तो मिड रेंज वाले होटल, फेरी की सवारी और फूड में करीब 20000 से 25000 रुपए खर्च होंगे.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...