दादी मां के इन नुस्खों में छिपा है आपके काले-घने-लंबे बालों का राज, आज से ही अपनाएं

16 May 2025

By : Aajtak.in

काले, घने और लंबे बाल हर किसी को पसंद है. इसके लिए लोग महंगे-महंगे ट्रीटमेंट्स से लेकर कई तरह के प्रोडक्ट यूज करते हैं.

All Credit: Freepik

लेकिन क्या आप जानते हैं, पुराने जमाने में लोग इन सब चीजों का इस्तेमाल नहीं करते थे, फिर भी उनके मजबूत, लंबे और घने बाल होते थे.

अगर आप भी महंगे प्रोडक्ट लगाकर थक चुके हैं, तो आप अपने दादी-नानी के नुस्खे को अपना कर अपने बालों को लंबे, काले-घने बना सकते हैं.

तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिसकी मदद से कम खर्च में आसानी से आप सुंदर बाल पा सकते हैं.

दही स्कैल्प को ठंडक तो देता ही है, साथ ही बालों में साइन भी लाता है. एक कटोरी दही ले और उसमें शहद के साथ नींबू का रस मिल लें. इसे 20 मिनट तक बालों पर रहने के बाद ठंडे पाने से धो लें.

दही

अगर आप को डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या है तो इससे बचने के लिए नीम की कुछ पत्तियों को पानी में उबाल लें और इसे बालों पर लगा लें. उसके बाद शैम्पू से अपने बालों को धो लें.

बालों पर नीम

अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं और नए बाल नहीं आ रहे तो केसर के कुछ धागे को दूध और मुलेठी के पाउडर के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. अच्छे रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में दो बार लगाएं.

बालों पर लगाएं केसर

पुराने जमाने में कंडीशनर की जगह लोग बालों में शहद लगाया करते थे. ऐसे में अगर आपके बाल बहुत ज्यादा फ्रिजी है तो बालों को मुलायम करने के लिए आप नारियल तेल में शहद मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं.

शहद

बाल कम उम्र में ही सफेद हो रहे हैं तो इससे बचने के लिए अपने बालों पर आंवला का रस नमक और काली मिर्च के साथ मिलाकर लगा लें बहुत जल्द फर्क दिखने लगेगा.

आंवला का रस