शाम इतने बजे के बाद कुछ नहीं खातीं अनन्या पांडे, खुद बताया परफेक्ट फिगर का राज

14 May 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियों की तरह की अनन्या पांडे भी अपनी स्लिम/परफेक्ट बॉडी फिगर के लिए सुर्खियों में रहती हैं.

Credit: Instagram/@ananyapanday

सभी उनका फिटनेस सीक्रेट जानने के लिए बेकरार रहते हैं.  अगर आप भी उनमें से हैं तो बता दें अनन्या ने हाल ही में खुद खुलासा किया  कि उनकी चमकती स्किन और परफेक्ट फिगर का सीक्रेट क्या है.

Credit: Instagram/@ananyapanday

एक्ट्रेस के अनुसार, उनकी परफेक्ट स्किन और परफेक्ट फिगर का राज उनके द्वारा ली जाने वाली गट क्लिंजिंग डाइट है. वह ऐसे फूड्स खाना पसंद करती हैं, जो डाइजेस्टिव हेल्थ को बूस्ट करते हैं.

Credit: Instagram/@ananyapanday

इसके साथ ही अनन्या ने बताया कि वह उन फूड आइटम्स से परहेज करती हैं जो उनकी बॉडी के लिए सही नहीं हैं. 

Credit: Instagram/@ananyapanday

एक्ट्रेस बताती हैं कि वह इस बात का बहुत ध्यान रखती हैं कि वह शाम को 7 बजे से पहले किसी भी कीमत पर डिनर कर लेती हैं और इसके बाद भी कुछ भी नहीं खाती हैं. 

Credit: Instagram/@ananyapanday

अनन्या के अनुसार उनकी इस आदत से उन्हें अगले दिन बहुत हल्का और ज्यादा एनर्जीफुल महसूस होता है.

Credit: Instagram/@ananyapanday

इसके साथ ही एक्ट्रेस अपनी बॉडी को टोंड रखने के लिए रोजाना एक्सरसाइज भी करती हैं. इसमें वेट ट्रेनिंग से लेकर स्ट्रेचिंग तक शामिल हैं.

Credit: Instagram/@ananyapanday

अब सवाल ये है कि क्या होती है गट क्लिंजिंग डाइट और कौन से फूड्स गट फ्रेंडली माने जाते हैं? 

Credit: Instagram/@ananyapanday

गट क्लिंजिंग फूड्स में प्रीबायोटिक्स और प्रोबायोटिक्स युक्त फूड्स होते हैं, जैसे केला, लहसुन, प्याज और दही. ये फूड्स हेल्दी गट बनाए रखने में मदद करते हैं, जिससे ओवरऑल हेल्थ बेहतर हो सकती है.

Credit: Instagram/@ananyapanday