19 July 2024
अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से शादी बेहद धूमधाम से संपन्न हो गई है. शादी, रिसेप्शन के बाद दोनों जामनगर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.
Credit- Instagram
अनंत-राधिका की शादी की तस्वीरों और वीडियो से पूरा सोशल मीडिया अटा पड़ा है. इसी बीच मुकेश अंबानी-नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं.
Credit- Instagram
एक वीडियो आकाश-श्लोका की प्री-एंगेजमेंट पार्टी से वायरल हो रहा है जिसमें मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने भाई और होने वाली भाभी की नजर उतारते और उन पर पवित्र पानी छिड़कते दिख रही हैं.
Credit- Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ईशा रस्म खत्म करती हैं तभी श्लोका मेहता नीचे झुककर उनके पैर छू लेती हैं.
Credit- Instagram
यह देख आकाश का मुंह हैरानी से खुला रह जाता है. बता दें कि ईशा और आकाश दोनों जुड़वां हैं.
Credit- Instagram
वहीं, श्लोका के पैर छूने पर ईशा असहज हो जाती हैं और तुरंत अपनी भाभी को गले लगा लेती हैं. इस दौरान ननद-भाभी का बॉन्ड देखते ही बनता है.
Credit- Instagram
ईशा और श्लोका बचपन के दोस्त रहे हैं जिनके बीच काफी मजबूत बॉन्ड देखा जाता है. कुछ समय पहले ही ईशा ने फैशन मैगजीन Vogue से एक इंटरव्यू में श्लोका के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की थी.
Credit- Instagram
उन्होंने कहा था कि दोनों बेहद क्लोज हैं और वो खुशनसीब हैं कि उनके भाई ने उनकी बेस्ट फ्रेंड से शादी दी है.
Credit- Instagram
ईशा ने कहा था, 'मैं बहुत लकी हूं कि जिस लड़की से मेरे भाई ने शादी का फैसला किया, वो मेरी बेस्ट फ्रेंड श्लोका है.'
Credit- Instagram
ईशा ने आगे कहा, 'हम जब साथ बड़े हो रहे थे तब श्लोका मेरी बहन की तरह बन गई थी.'
Credit- Instagram