अनंत-राधिका के संगीत में जलपरी बनकर पहुंचीं जाह्नवी कपूर, पहना था मोरपंखी फिशकट लहंगा

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को शादी होने वाली है.

दोनों की शादी का जश्न मुंबई में जारी है. कल दोनों की शादी के संगीत का आयोजन किया गया जिसमें हॉलीवुड स्टार जस्टिन वीबर ने जोरदार परफॉर्मेंस दी.

इस संगीत में बॉलीवुड की सभी हस्तियां एक से बढ़कर एक आउटफिट में पहुंचीं.

इस पार्टी में जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले अनंत और राधिका के लुक की खूब तारीफ हुई. 

लेकिन इसके अलावा एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के लुक की भी खूब चर्चा हुई. 

जाह्नवी इस संगीत पार्टी में मोरपंख की स्टाइल वाला फिशकट लहंगा पहनकर पहुंचीं थीं.

इस ड्रेस में वो किसी जलपरी की तरह नजर आ रही थीं. पीकॉक ग्रीन-ब्लू कलर के इस लहंगे के साथ उन्होंने शिमरी हॉल्टर नेक ब्लाउज और साथ में एक दुपट्टा कैरी किया था.

उन्होंने बालों को पीछे हाफ टाई किया हुआ था और गले में एक नेकनेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने हुए थे.

जान्हवी ने ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक, आंखों पर आईलाइनर, गालों पर ग्लॉस के साथ अपने मेकअप लुक को कंप्लीट किया था.