5555ITG 1743149841046

अनंत अंबानी का वजन कम करा चुके कोच ने दिए 4 वेट लॉस टिप्स, कर सकते हैं फॉलो!

AT SVG latest 1

28 Mar 2024

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119
image

अनंत अंबानी ने 18 महीने में 108 किलो वजन कम किया था. उनका वजन कम करने में सेलेब्रिटी कोच विनोद चन्ना ने मदद की थी.

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119
image

आज के समय में जहां लोग पर्सनल ट्रेनर और कोच हायर करते हैं, वहीं सेलेब्रिटी कोच विनोद चन्ना ने भी वजन कम करने के लिए कुछ टिप्स शेयर किए हैं.

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119
vajan 2ITG 1735898326738

विनोद चन्ना ने अपनी वेबसाइट पर फैट लॉस करने के 4 तरीके बताए हैं जिनसे आप सीख सकते हैं.

Credit: Instagram

cropped Online Food Order In TrainITG 1738840502341

विनोद बताया है, 'इंटरनेट या किसी सोर्स से दूसरों की डाइट और एक्सरसाइज रूटीन को फॉलो करना बंद करें. हर किसी की बॉडी, फिटनेस लेवल अलग-अलग होता है जो आपके लिए भी कारगर हो वो सही नहीं.'

दूसरों का रूटीन फॉलो न करें

Credit: Instagram

pexels pho 1725347558

'हमेशा किसी अच्छे ट्रेनर को हायर करने में इन्वेस्ट करना सबसे अच्छा सौदा साबित होता है. भले ही सही एक्सरसाइज की फॉर्म, तकनीक, रेंज ऑफ मोशन, वर्कआउट इंटेंसिटी और स्मॉल स्टेप्स को समझना महंगा लग सकता है लेकिन ये वेट लॉस की कुंजी है.'

अच्छा ट्रेनर हायर करें

Credit: Instagram

pexels pho 1725347558

'आपका कोच आपके बॉडी टाइप को समझते हुए, आपके लिए प्लान तैयार करेगा और आपको आने वाली चीजों के लिए तैयार करेगा. इससे अच्छे रिजल्ट मिलेंगे.'

Credit: Instagram

Man eating foodITG 1741871519011

विनोद चन्ना ने चीट मील से जुड़ी बातों को लेकर कहा, 'कुछ लोग ऐसे होते हैं जो 4 से 5 दिन तक डाइट फॉलो करते हैं और सोचते हैं कि 1 दिन चीट मील लेना जायज है. हालांकि, इससे उनकी पूरे हफ्ते की मेहनत पर पानी फिर जाता है.'

चीट मील से बचें

Credit: Instagram

Stop throwing out your food scraps Here are 10 reasons to bury them insteadITG 1740487492210

विनोद चन्ना ने चीट मील से जुड़ी बातों को लेकर कहा, 'कुछ लोग ऐसे होते हैं जो 4 से 5 दिन तक डाइट फॉलो करते हैं और सोचते हैं कि 1 दिन चीट मील लेना जायज है. हालांकि, इससे उनकी पूरे हफ्ते की मेहनत पर पानी फिर जाता है.'

Credit: Instagram

nita workoutITG 1741449372304

विनोद कहते हैं, 'कुछ लोग वर्कआउट करते समय खुद को चुनौती नहीं देते हैं और कम्फर्ट जोन से बाहर नहीं आते हैं, जिससे उनका वर्कआउट उनके शरीर की जरूरत के हिसाब से अप्रभावी हो जाता है.'

Credit: Instagram

वर्कआउट भी जरूरी

pexels pho 1725347558

'यही मुख्य कारण है कि उन्हें रिजल्ट मिलना बंद हो जाते हैं और फैट कम नहीं होता. इसलिए वर्कआउट में अपने कंफर्ट से बाहर निकलें.'

Credit: Instagram