अनंत-राधिका के 'डेटिंग' के दिनों की UNSEEN PHOTOS वायरल, प्यार में खोया दिखा कपल

14 July 2025

Credit: Instagram/@YogenShah

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहु राधिका मर्चेंट की शादी को एक साल पूरा हो गया है. 

Credit: Instagram/@YogenShah

दोनों ने पिछले साल 12 जुलाई 2024 को परिवार और सेलेब्स की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. इस खास मौके पर सोशल मीडिया उनके प्री-वेडिंग फंक्शंस से लेकर शादी तक की तस्वीरों से गुलजार है. 

Credit: Instagram/@YogenShah

इन सबके बीच राधिका और अनंत की डेटिंग के समय की कुछ प्यार भरी अनसीन फोटोज भी सामने आई हैं. 

Credit: Instagram/@YogenShah

इन तस्वीरों में राधिका-अनंत के वो पल कैद हैं, जिन्होंने उनके रिश्ते को मजबूत बनाया था. चलिए इन तस्वीरों को देखने के साथ ही जानते हैं अनंत और राधिका की लव स्टोरी. 

Credit: Instagram/@YogenShah

रिपोर्ट्स के अनुसार, राधिका और अनंत का ये प्यार भरा सफर कॉलेज के दिनों में शुरू हुआ था. दोनों की मुलाकात कॉलेज में ही हुई थी.

Credit: Instagram/@YogenShah

दोनों दोस्त बने और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी होती गई. एक दिन दोस्तों के साथ एक लंबी ड्राइव के दौरान उनका रिश्ता और गहरा हुआ. 

Credit: Instagram/@YogenShah

जैसे-जैसे समय बीता उनकी दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ते में बदल गई. 2022 के दिसंबर में अनंत अंबानी ने राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में राधिका को प्रपोज करके रिश्ते को आगे बढ़ाया था.

Credit: Instagram/@YogenShah

इस प्रपोजल के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए सगाई की और 2024 में शादी रचा ली. 

Credit: Instagram/@YogenShah

राधिका और अनंत की इन डेटिंग एरा की फोटोज में दोनों का बॉन्ड बेहद शानदार नजर आ रहा है. दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं.

Credit: Instagram/@YogenShah