अनंत-राधिका ने मनाई शादी के बाद पहली होली, कभी रंग..कभी फूल से खेलती दिखी अंबानी फैमिली, VIDEO

17 Mar 2025

By: Aajtak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी के बाद से ही कपल लगातार चर्चा में बना हुआ है.

Credit: Instagram

सभी देखना चाहते हैं कि वह पति-पत्नी  के रूप में पहली बार अपने सभी त्योहार कैसे मनाते हैं. 

Credit: Instagram

करवा चौथ से लेकर दिवाली शाही अंदाज में सेलिब्रेट करने के बाद अब अनंत राधिका ने होली भी पूरे उत्साह से परिवार के साथ मनाई. 

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पूरा अंबानी परिवार कभी फूलों से तो कभी रंगों से होली खेलता दिख रहा है.

Credit: Instagram

वीडियो में कलरफुल टीशर्ट पहने आकाश अंबानी अपनी बहन ईशा, पत्नी श्लोका, राधिका और दोस्तों के साथ होली खेल रहे हैं.

Credit: Instagram

श्लोका और ईशा पिचकारी से एक-दूसरे के ऊपर रंग उड़ाते हुए मस्ती कर रही हैं. वहीं राधिका की बात करें तो वह भी खूब मस्ती करती और रंगों के साथ होली खेलती दिख रही हैं.

Credit: Instagram

जहां श्लोका क्रॉप टॉप और प्लाजो पैंट पहने दिखीं, वहीं राधिका को लाल रंग का कुर्ता और वाइट पैंट में होली खेलते देखा गया.

Credit: Instagram

इस वीडियो में सभी के चेहरे पर रंग लगे नजर आ रहे हैं, जिसे देख कहा जा सकता है कि अंबानी फैमिली ने होली बहुत अच्छे से सेलिब्रेट की.

Credit: Instagram

अंबानी फैमिली की कलरफुल होली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Credit: Instagram