17 July 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई थी.
Credit: Instagram
अंबानी फैमिली के दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ-साथ कई वीआईपी और सेलेब्स इस शाही में पहुंचे थे.
Credit: Instagram
शादी के बाद शुभ आशीर्वाद समारोह हुआ और 2 वेडिंग रिसेप्शन हुए.
Credit: Instagram
14 जुलाई को हुए शुभ आशीर्वाद फंक्शन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अनंत राधिका को फोटो क्लिक कराने के लिए बुला रहे हैं.
Credit: Instagram
वीडियो में साफ-साफ सुनाई दे रहा है कि अनंत को 2 बार काफी प्यार से आवाज देते हैं और राधिका तुरंत आ जाती हैं.
Credit: Instagram
इस फंक्शन में राधिका ने अबू जानी संदीप खोसला का डिज़ाइन किया हुआ ड्रेस पहनी थी.
Credit: Instagram
भारतीय कलाकार और मूर्तिकार जयश्री बर्मन और रिया कपूर के साथ मिलकर उन्होंने यह आउटफिट तैयार किया.
Credit: Instagram
इस लहंगे के 12 पैनल एक इतालवी कैनवास पर हाथ से पेंट किए गए हैं. इसमें ह्यूमन फिगर्स भी बने हैं जो अलग ही लुक देते हैं. साथ ही हाथी भी बने हैं जिन्हें शुभता का प्रतीक माना जाता है.
Credit: Instagram
वहीं अनंत ने मरून रंग की शेरवानी पहनी थी जिस पर गोल्डन कढ़ाई हो रखी थी. हेम लाइन और स्लीव्स पर चौड़ी बॉर्डर लगी हुई थी और शेरवानी पर ब्रोच लगा था.
Credit: Instagram