अनंत-राधिका के साथ शादी में पहुंचे मुकेश-नीता, सास-बहू ने दिखाए ठाठ

24 Mar 2025

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार कई पार्टीज और इवेंट्स होस्ट करता रहता है, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करती हैं. 

Credit: Instagram

लेकिन ऐसे भी कई मौके देखने को मिलते हैं, जब अंबानी परिवार मेहमान बनकर दूसरों की पार्टीज में पहुंचता है.

Credit: Instagram

हाल ही में एक बार फिर ऐसा देखने को मिला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी शादी में पहुंचे. 

Credit: Instagram

इस शादी में मुकेश और नीता के साथ अनंत अंबानी और राधिका अंबानी ने भी शिरकत की. वीडियो में अनंत और राधिका को हाथ जोड़कर वहां खड़े लोगों का अभिवादन करते देखा जा सकता है. 

Credit: Instagram

वहीं नीता अंबानी और मुकेश अंबानी को दूल्हा-दुल्हन से बात कर उनके साथ फोटो क्लिक करते देखा गया.

Credit: Instagram

आउटफिट्स की बात करें तो अनंत ब्लू कुर्ता पायजामा और जैकेट पहने दिखे, वहीं राधिका को वाइट कलर का सूट पहने देखा गया.

Credit: Instagram

राधिका ने सूट लुक को खुले बालों, गले में डायमंड नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और मंगलसूत्र पहनकर कंप्लीट किया.

Credit: Instagram

नीता मिंट ग्रीन कलर की साड़ी पहने दिखीं, जिस पर सिल्वर कलर का बॉर्डर था. इसके साथ ही इस पर जगह-जगह सिल्वर कलर से पत्तियां भी बनी हैं. 

Credit: Instagram

उन्होंने इसे हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिसके बैक में डीपनेक डिजाइन था. नीता ने पन्ने का हार, इयररिंग्स पहन लुक को कंप्लीट किया. मुकेश ने बंद गले का ब्लैक सूट पहना, जिसके साथ उन्होंने रेड पॉकेट स्क्वायर लगाया हुआ था.

Credit: Instagram