देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और हीरा कारोबारी वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
अनंत और राधिका की हाल में ही प्री वेडिंग पार्टी हुई थी जो 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में चली थी.
इस प्री वेडिंग पार्टी की चर्चा देश ही वहीं विदेशों में भी हुई. बिल गेट्स से लेकर मार्क जकरबर्ग और अमेरिकी सिंगर रिहाना भी इसमें शामिल हुईं.
अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका और नीता अंबानी काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हैं.
एक इंटरव्यू में राधिका ने बताया कि नीता ने ये प्री वेडिंग पार्टी खास तौर पर उनकी पसंद को ध्यान में रखकर आयोजित की थी.
दरअसल नीता ने राधिका से पूछा था कि उन्हें क्या गिफ्ट चाहिए तो इस पर राधिका ने उनसे बस एक ही डिमांड की थी. वो ये थी कि सेलिब्रेशन के लिए उन्हें फ्लोरल डिजाइनर जेफ मलीथम की डेकोरेशन चाहिए.
नीता अंबानी ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ मिलकर जामनगर में जो प्री वेडिंग वैन्यू तैयार किया था, वो न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन बोटैनिकल गार्डन की तर्ज पर था. ये जगह राधिका की पसंदीदाद जगह थी जब वो न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही थीं.
ये वैन्यू ब्रुकलिन बोटैनिकल गार्डन की तरह कांच का बना था और इसमें राधिका की पसंद के मुताबिक जेफ लीथम की ही डेकोरेशन थी.
जेफ लीथम अमेरिका के मशहूर सेलिब्रिटी फ्लोरिस्ट डिजाइनर हैं जो बड़ी-बड़ी हस्तियों के फंक्शन्स को अपनी डेकोरेशन से यादगार बना देते हैं.
राधिका ने बताया कि उनकी प्री वेडिंग पार्टी से जुड़ी कुछ चीजें पूरी तरह सरप्राइज थीं और उन्हीं में एक ये वैन्यू भी था जिसे देखकर राधिका हैरान रह गई थीं. ये इवेंट भी उनके लिए यादगार बन गया था.