बादाम या अखरोट, तेज दिमाग के लिए कौन सा ड्राई फ्रूट अधिक फायदेमंद? डॉक्टर ने बताया

30 Apr 2025

By: Aajtak.in

बादाम और अखरोट दोनों ही ड्राई फ्रूट्स को गुणों का भण्डार माना जाता है. 

Credit: Freepik

इनमें विटामिन, मिनिरल्स और गुड फैट्स भी भरपूर मात्रा में होते हैं. 

Credit: Freepik

जब दिमाग की बात आती है तो सदियों से कहावत कही जा रही है कि बादाम हमारे दिमाग को तेज बनाते हैं.  

Credit: Freepik

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिमाग को तेज बनाने के गुणों में अखरोट, बादाम को पीछे छोड़ देते हैं.

Credit: Freepik

जी हां, जब दिमाग स्वस्थ और तेज रखने की बात आती है तो अखरोट आपके लिए बेस्ट हैं. 

Credit: Freepik

अखरोट में मौजूद अल्फा लिनौनिक एसिड (ALA) और एंटीऑक्सीडेंट्स आपके दिमाग में सूजन और स्ट्रेस से होने वाली हानि को कम करने में मदद करते हैं.  

Credit: Freepik

20-59 वर्ष की आयु के लोगों पर किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि ज्यादा अखरोट खाने वाले लोगों की याददाश्त ज्यादा तेज होती है. 

Credit: Freepik

अखरोट में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड दिमाग के लिए बहुत जरूरी है. इससे आपकी एकाग्रता भी बढ़ सकती है.  

Credit: Freepik

अपोलो हॉस्पिटल्स के कंसलटैंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार कहते हैं, "अखरोट खाने से आपके मूड में सुधार होता है और डिप्रेशन का रिस्क भी कम करना है."

Credit: Freepik

प्रतिदिन 5 से 8 अखरोट के टुकड़े खाना सही माना जाता है. 

Credit: Freepik

 जहां तक ​​बादाम की बात है, इंसानों पर किए गए शोध से पता चला है कि बादाम खाने से मानसिक क्षमता में कोई सुधार नहीं हुआ.

Credit: Freepik

हालांकि, जानवरों पर किए गए अध्ययन से पता चलता है कि बादाम याददाश्त को बनाए रखने में सुधार करने में मदद कर सकते हैं.

Credit: Freepik