pexels antoni shkraba 4499219

कहीं आप खराब क्वालिटी के बादाम तो नहीं खरीद रहे? ऐसे करें पहचान

AT SVG latest 1
pexels towfiqu barbhuiya 11091977

बादाम हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद ड्राई फ्रूट है जिसका सेवन लगभग सभी घरों में किया जाता है. इसके नियमित सेवन से हमारा दिमाग सही से काम करता है और हृदय भी मजबूत होता है.

pexels nixon johnson 6003907

लेकिन बादाम खरीदते वक्त हमें कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए ताकि हम ताजे और अच्छे बादाम खरीद सकें जिसका हमारी सेहत पर कोई प्रतिकूल असर न हो. 

pexels karolina grabowska 4033329

हम आपको बता रहे हैं कि बादाम खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए- 

pexels lorena galeano 5254824

बादाम की शुद्धता पता करने का सबसे पहला तरीका है उसका रंग और टेक्सचर. अच्छे क्वालिटी के बादाम भूरे दिखते हैं और उन पर किसी तरह का दाग नहीं होता.

बादाम का रंग

pexels muverrihhanim 16706697

अगर आपको बादाम ज्यादा गहरे भूरे रंग का दिख रहा तो इसका मतलब है कि उसकी क्वालिटी सही नहीं है.

pexels keegan evans 57042

बादाम खाने में मीठा और क्रंची होता है. अगर आपको बादाम का स्वाद कड़वा लगे तो इसका मतलब है कि उसमें Phytic Acid हो सकता है. 

स्वाद और सुगंध

pexels sarah chai 7263017

ऐसे बादाम को न खरीदें. बादाम से अगर ताजी खुशबू आ रही है तो ही उसे खरीदें.

pexels cottonbro studio 3943223

बादाम को पानी से भरी एक कटोरी में रखें. अच्छी क्वालिटी वाले बादाम पानी में डूब जाएंगे जबकि खराब क्वालिटी वाले बादाम पानी के ऊपर आ जाते हैं.

बादाम की टेस्टिंग

pexels karolina grabowska 4033624

घिसे हुए या कटे बादाम की क्वालिटी खराब होने की संभावना होती है इसलिए साबुत बादाम खरीदें और बाद में उसे अपने हिसाब से जैसे चाहें इस्तेमाल करें.

साबुत बादाम खरीदें