अधिक बादाम तो नहीं खा रहे आप? शरीर में दिखें ये संकेत तो समझ जाएं

23 Nov 2024

Credit: FreePic

बादाम खाने से आपके शरीर को हेल्दी फैट से लेकर एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ई और फाइबर तक कई विटामिन-मिनरल्स मिलते हैं. इतने फायदे मिलने के कारण लोग कई बार बादाम का अधिक सेवन कर लेते हैं.

Credit: FreePic

लेकिन जिस तरह किसी भी चीज़ का बहुत ज़्यादा सेवन हमेशा नुकसानदायक होता है, उसी तरह बादाम का अधिक सेवन भी शरीर के लिए सही नहीं रहता.

Credit: FreePic

हालांकि, किसी को यह समझने की जरूरत है कि पोषक तत्वों से भरपूर चीजों का अधिक सेवन करने से उन्हें अधिक फायदा नहीं मिलता, बल्कि शरीर की जरूरत के मुताबिक, मात्रा लेने से फायदा मिलता है. 

Credit: FreePic

तो आइए यह भी जान लीजिए कि बादाम का अधिक सेवन करने से कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं.

Credit: FreePic

विटामिन ई एक जरूरी लेकिन फैट में घुलनशील विटामिन है जो आपकी त्वचा, आंख और इम्यूनिटी को बेहतर बनाए रखने में फायदेमंद है. बादाम विटामिन ई का एक अच्छा सोर्स है. 

विटामिन ई का ओवरडोज

Credit: FreePic

अधिक मात्रा में विटामिन ई के सेवन से रक्तस्राव का जोखिम, कून के थक्के बनना, टॉक्सीसिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Credit: FreePic

बादाम वजन बढ़ा सकते हैं क्योंकि उनमें बहुत कैलोरी और हेल्दी फैट होता है. अब आप समझते ही हैं कि वजन बढ़ाने में सबसे अहम रोल कैलोरीज का ही होता है.

वजन बढ़ना

Credit: FreePic

जब आप बिना सोचे-समझे बहुत सारे बादाम खाते हैं कि आप कितनी कैलोरी ले रहे हैं, इस बारे में अंदाजा नहीं होता और एक्स्ट्रा कैलोरी आपका वजन बढ़ा सकती हैं.

Credit: FreePic

बादाम में ऑक्सालेट होते हैं. ये पौधों में पाए जाने वाले प्राकृतिक कंपाउंड होते हैं. अगर आप बहुत ज़्यादा बादाम खाते हैं तो ये ऑक्सालेट अधिक मात्रा में शरीर में जाते हैं.

किडनी स्टोन

Credit: FreePic

ये कंपाउंड आपकी किडनी में चिपक सकते हैं और किडनी स्टोन का कारण बन सकते हैं. इसलिए बादाम का सेवन सीमित मात्रा में करें.

Credit: FreePic

माना जाता है कि बादाम में फाइटिक एसिड नामक एक यौगिक होता है जो ज़्यादातर सभी पौधे-आधारित खाद्य पदार्थों में मौजूद होता है.

पोषक तत्व अवशोषित न करना

Credit: FreePic

फाइटिक एसिड आपके पाचन तंत्र में कैल्शियम, आयरन और जिंक जैसे जरूरी मिनरल्स से जुड़ जाता है जिससे शरीर को उन्हें अवशोषित करना और उनका उपयोग करना कठिन हो जाता है.

Credit: FreePic

बादाम से अधिकतम फायदा लेने के लिए इसे रात भर पानी में भिगोएं और फिर छिलका निकालकर सेवन करें. एक्सपर्ट रोजाना एक मुट्ठी यानी करीब 20-22 बादाम खाने की सलाह देते हैं.

कितनी बादाम खाएं?

Credit: FreePic