बादाम को छिलके सहित खाने के हैं कई फायदे, सेलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट  ने बताया

बादाम को न्यूट्रिशन का पॉवरहाउस कहा जाता है. इसमें विटामिन ए, के, ई, प्रोटीन, फाइबर, हेल्दी फैट के साथ-साथ कई एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं. एक्सपर्ट भी हर उम्र के लोगों को रोजाना बादाम खाने की सलाह देते हैं.

प्रोटीन का पॉवरहाउस

Credit: Instagram

अब आप सोच रहे होंगे की बादाम खाने के फायदे तो सुने ही थे लेकिन अब बादाम के छिलकों के फायदे कहां से आ गए? 

Credit: Instagram

कैसे खाएं बादाम?

लेकिन बादाम की छिलके को फेंकने से पहले सोचना चाहिए क्योंकि ये आपके बेहद कम आ सकते हैं. हालांकि इनका लाभ वही उठा पाएंगे जो इसका उपयोग और फायदे को सही से समझ पाएंगे. 

Credit: Instagram

एनिमल स्टडी में पाया गया है कि पॉलीफेनॉल्स कोलेस्ट्रॉल के ऑक्सीकरण को रोकते हैं. यह भी माना जाता है कि रोजाना बादाम खाने से आपके ऑक्सीकृत एलडीएल कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम हो सकता है.

Credit: Instagram

बादाम के छिलके में पॉलीफेनॉल्स की मौजूदगी के कारण फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. यह हार्ट डिसीज और कैंसर के खिलाफ फायदेमंद होता है. 

Credit: Instagram

सेलिब्रिटी न्यूट्रिशन एक्सपर्ट शीला कृष्णास्वामी के अनुसार, 'बादाम को छिलके सहित खाना फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में होता है और यह डाइजेशन में मदद करता है.' 

Credit: Instagram

'कुछ बुज़ुर्ग लोगों को छिलके सहित बादाम खाने से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए, उन्हें बादाम छिलके सहित नहीं खाना चाहिए.'

Credit: Instagram

नेचरवाइब बॉटनिकल्स के फाउंडर ऋषभ चोखानी के मुताबिक, 'बादाम के छिलके में टैनिन होता है, जिससे इसे डाइजेस्ट करना मुश्किल हो जाता है. पाचन संबंधी समस्याओं वाले लोगों को बिना छिलके वाले बादाम खाने से बचना चाहिए.'

Credit: Instagram

निष्कर्ष के तौर पर एक्सपर्ट कहते हैं कि बादाम को छिलके सहित खाना अच्छा है क्योंकि छिलके में अधिक फाइबर होता है. लेकिन कमजोर डाइजेशन वाले लोगों को इसे छिलके के बिना खाना चाहिए.

Credit: Instagram

छीलकर खाएं या बिना छीले?

बादाम को सीमित मात्रा में खाएं क्योंकि इसमें बहुत अधिक कैलोरी होती है. छिलके सहित खाने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह भी लें.

Credit: Instagram