By: Pragya Kashyap
फिटनेस फ्रीक आलिया ने कुछ इस अंदाज में किया कार्डियो, Video हो गया
वायरल
हाल ही में मां बनीं आलिया भट्ट अपने पुराने लुक में लौट आई हैं.
PC:Instagram
उन्होंने डिलीवरी के तीन महीने में ही अपना लगभग 16 किलो वजन कम कर लिया है.
PC:Instagram
वो शेप में आने के लिए काफी मेहनत भी कर रही हैं.
PC:Instagram
आलिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कार्डियो करते हुए एक वीडियो शेयर किया.
PC:Instagram
इस वीडियो में आलिया गाना गाते हुए कार्डियो कर रही हैं.
PC:Instagram
वो रणबीर कपूर की फिल्म का गाना 'तेरे प्यार में' गा रही हैं और कार्डियो करते हुए डांस भी कर रही हैं.
PC:Instagram
पसीने में तरबतर आलिया ने इसके कैप्शन में लिखा, 'फिलहाल हम तो सिर्फ कार्डियो के प्यार में भीगे...'
PC:Instagram
आलिया ने इससे पहले भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वो काफी पतली दिख रही थीं.
PC:Instagram
आलिया के फिटनेस के प्रति जुनून को देख फैन्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.
PC:Instagram
ये भी देखें
वजन घटाने में मददगार साबित हो सकते हैं बेसन के ये चटपटे स्नैक्स, आज ही डाइट में करें शामिल
बादाम या अखरोट, तेज दिमाग के लिए कौन सा ड्राई फ्रूट अधिक फायदेमंद? डॉक्टर ने बताया
दोगुनी तेजी से कोलेस्ट्रॉल बढ़ाते हैं ये 6 फूड्स, बढ़ सकता है 'हार्ट अटैक' का जोखिम
मुंह के छालों से छुटकारा दिला सकता है ये 1 उपाय, आचार्य बालकृष्ण ने बताया क्या करें