अपर बॉडी के लिए ये एक्सरसाइज करती हैं 32 की आलिया भट्ट? कोच ने किया रिवील

15 Apr 2025

By: Aajtak.in

फिल्मी दुनिया में दिलचस्पी रखने वाले लोग आलिया भट्ट की एक्टिंग और स्टाइल के दीवाने हैं. 

Credit: Instagram/@aliabhatt

अपने स्टाइल और एक्टिंग के लिए अक्सर चर्चा में बनी रहने वाली आलिया ने अपने परफेक्ट फिगर और फिटनेस से भी हमेशा लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. 

Credit: Instagram/@aliabhatt

यह बात ज्यादातर सभी को पता है कि आलिया अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सतर्क हैं और घंटों जिम में एक्सरसाइज करती हैं. 

Credit: Instagram/@aliabhatt

इस सबके बीच आलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जिम में इंटेंस अपर बॉडी वर्कआउट करते और पसीना बहाते दिख रही हैं. 

Credit: Instagram/@aliabhatt

आलिया भट्ट के ट्रेनर करण साहनी के अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस का लेटेस्ट वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. 

Credit: Instagram/@karansawhney11

वह इस वायरल क्लिप में स्ट्रेंथ और फ्लैक्सीब्लिटी बढ़ाने वाली एक्सरसाइज करती दिखीं. वीडियो में आलिया को रेजिस्टेंस बैंड, कैलिस्थेनिक्स रिंग, डंबल, केटलबेल और वेट प्लेट का इस्तेमाल करके अपर बॉडी को फिट करने वाली एक्सरसाइज करते देखा जा सकता है.

Credit: Instagram/@karansawhney11

अपर बॉडी ट्रेनिंग करने से न केवल आपकी मसल्स टोन होती हैं, बल्कि यह आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट करती है और पॉश्चर भी इंप्रूव करती है.

Credit: Instagram/@karansawhney11

यह आपके हाथों, कंधों, छाती और पीठ को मजबूत बनाकर आपकी शारीरिक गतिविधियों को भी बूस्ट करती है. इस तरह का वर्कआउट चोट के जोखिम को भी कम करता है और हड्डियों को मजबूत बनाता है. 

Credit: Instagram/@karansawhney11

उन्होंने जिम में वर्कआउट करने के लिए एक स्लीक ब्लैक टैंक टॉप और शॉर्ट्स पहने हुए हैं. एक्ट्रेस ने अपने बालों को जूड़े में बांधा हुआ है. 

Credit: Instagram/@karansawhney11

इस इंटेंस वर्कआउट सेशन से आलिया अपने फैंस को फिटनेस गोल्स देती और उनकी फिटनेस मेंटेन करने के लिए प्रेरित करती दिखीं. 

Credit: Instagram/@karansawhney11