ऐक्ट्रेस अमृता खानविलकर फिटनेस प्रेमी हैं और 38 साल की उम्र में उन्होंने अपना टोन्ड फिगर बरकरार रखा है.
अपनी बॉडी को शेप में रखने के लिए अमृता जिम में खूब पसीना बहाती हैं.
अमृता खानविलकर आए दिन अपने फिटनेस विडियो अपने फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं.
अमृता ने हाल ही में एक विडियो शेयर किया था जिसमें वो जिम में कई तरह की एक्सरसाइज करती दिखीं.
इसके अलावा वो फिट रहने के लिए हर रोज योगा भी करती हैं.
योगा से उन्हें बॉडी को फ्लैक्सिबल बनाने में मदद मिलती है.
अमृता खानविलकर को डांस करना बहुत पसंद है.
बॉडी को शेप में रखने के लिए वो डांस की भी खूब मदद लेती हैं.
अमृता की फिटनेस के उनके फैन्स भी कायल हैं.