'राजी' में आलिया की जेठानी बनीं अमृता ने इस तरह बनाया टोन्ड फिगर, ये है सीक्रेट 

8 दिसंबर, 2022

By Pragya Kashyap

ऐक्ट्रेस अमृता खानविलकर फिटनेस प्रेमी हैं और 38 साल की उम्र में उन्होंने अपना टोन्ड फिगर बरकरार रखा है.

PC: Instagram

अपनी बॉडी को शेप में रखने के लिए अमृता जिम में खूब पसीना बहाती हैं.

PC: Instagram

अमृता खानविलकर आए दिन अपने फिटनेस विडियो अपने फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं.

PC: Instagram

अमृता ने हाल ही में एक विडियो शेयर किया था जिसमें वो जिम में कई तरह की एक्सरसाइज करती दिखीं.

PC: Instagram

इसके अलावा वो फिट रहने के लिए हर रोज योगा भी करती हैं. 

PC: Instagram

योगा से उन्हें बॉडी को फ्लैक्सिबल बनाने में मदद मिलती है.

PC: Instagram

अमृता खानविलकर को डांस करना बहुत पसंद है.

PC: Instagram

बॉडी को शेप में रखने के लिए वो डांस की भी खूब मदद लेती हैं. 

PC: Instagram

अमृता की फिटनेस के उनके फैन्स भी कायल हैं.

PC: Instagram