समय से पहले बुढ़ापा ला सकता है आपका ये मेकअप प्रोडक्ट! आलिया भट्ट भी बना चुकी हैं दूरी 

10 Apr 2025

By: Aajtak.in

आलिया भट्ट की खूबसूरती की तारीफ हर कोई करता है. एक्ट्रेस हर लुक में कमाल लगती हैं. 

Credit: Instagram/@aliabhatt

वह ज्यादातर लुक्स पर नेचुरल मेकअप कैरी करती हैं. कुछ समय पहले आलिया ने फैंस के साथ अपना मेकअप रुटीन शेयर किया था. 

Credit: Instagram/@aliabhatt

एक्ट्रेस ने अपने मेकअप रुटीन से फाउंडेशन को दूर रखा था, जो सबके लिए थोड़ा चौंकाने वाला था. आलिया की मानें तो वह फाउंडेशन की फैन नहीं हैं और उसे लगाना पसंद नहीं करती हैं.  

Credit: Instagram/@aliabhatt

बता दें, रोजाना फाउंडेशन लगाना आपकी स्किन के लिए अच्छा नहीं होता है. अगर आप मेकअप करते हुए रोज फाउंडेशन लगाते हैं तो आप समय से पहले बूढ़े हो सकते हैं. 

Credit: Freepik

रोजाना फाउंडेशन लगाने के एक-दो नहीं बल्कि कई नुकसान हैं. चलिए जानते हैं. 

Credit: Freepik

अगर आप रोज फाउंडेशन का इस्तेमाल करते हैं तो स्किन के रोमछिद्र बंद हो सकते हैं, जिससे  मुंहासे, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं. 

रोमछिद्र हो जाते हैं बंद

Credit: Freepik

फाउंडेशन में बहुत सारे ऐसे तत्व मौजूद हैं जिनसे  आपको स्किन एलर्जी हो सकती है. इतना ही नहीं स्किन में जलन, लाल होने की समस्या और  खुजली हो सकती है.

स्किन एलर्जी

Credit: Freepik

रोजाना मेकअप करने और फाउंडेशन लगाने से आपके स्किन सेल्स डैमेज होते हैं, जिससे उस पर झुर्रियां और फाइन लाइंस पड़ जाती हैं. ये सभी चीजें छोटी उम्र में ही बुढ़ापे लाती हैं. 

समय से पहले बुढ़ापा आना 

Credit: Freepik

फाउंडेशन लगाने से स्किन रूखी होने के साथ-साथ धीरे-धीरे डैमेज भी होने लगती है. इसे अच्छे से हटाना भी जरूरी है. 

रूखापन और स्किन डैमेज

Credit: Freepik

फाउंडेशन में ऐसे तेल और पिग्मेंट्स मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन की रंगत छीन सकते हैं. दरअसल, जब ये हवा के साथ रिएक्ट करते हैं तो आपका रंग काला पड़ सकता है. 

रंगत छिन जाना/ कालापन

Credit: Freepik