14 Mar 2025
By: Aajtak.in
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पिछले महीने 15 मार्च को अपने परिवार के साथ अपना 32वां जन्मदिन मनाया.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
आलिया के जन्मदिन के मौके पर उनकी बहन शाहीन भट्ट ने एक खास केक ऑर्डर किया था.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
शाहीन ने केक ऑर्डर करते वक्त अपनी बहन की फिटनेस और डाइट का ध्यान रखा और पार्टी के लिए भारतीय स्वाद वाला 'मूंग दाल हलवा' केक चुना.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
आलिया की दोस्त पूजा ढींगरा ने आलिया के बर्थडे के लिए मूंग दाल हलवा केक बनाया.
Credit: Instagram/@le15india
केक पर चॉकलेट की मोटी परत लगी हुई थी और किनारों पर मैकरॉन थे. हेजलनट प्रालिन के साथ मूंग दाल हलवा केक बेहद स्वादिष्ट लग रहा था. इस पर ‘हैप्पी बर्थडे आलिया’ लिखा हुआ था.
Credit: Instagram/@le15india
पूजा ने कैप्शन में इस अनोखे केक के बारे में बताया और लिखा, 'मूंग दाल हलवा केक के लिए रिक्वेस्ट करने पर हमने यह बेहद स्वादिष्ट हलवा + टोस्टेड हेजलनट प्रालिन + क्रंच केक बनाया.'
Credit: Instagram/@le15india
यह केक ना केवल स्वादिष्ट होगा, बल्कि मूंग दाल हलवा इसका मुख्य इंग्रीडीएंट है जो इसे हेल्दी भी बनाता है.
Credit: Instagram/@le15india
बता दें, मूंग दाल का हलवा खाने से बहुत से हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं. मूंग दाल के हलवे में विटामिन बी, विटामिन ई, प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं.
Credit: Freepik
इसमें मौजूद पोषक तत्वों के कारण यह आपकी एनर्जी बूस्ट करता है. अगर आप इसे खाते हैं तो यह पूरे दिन आपके शरीर में एनर्जी बनाए रखता है.
Credit: Freepik
फाइबर की मौजूदगी के कारण इससे आपका डाइजेस्टिव सिस्टम बेहतर होता है. इसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाता है.
Credit: Freepik
मूंग दाल के हलवे में विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आपकी स्किन और बालों की हेल्थ को सुधारता है.
Credit: Freepik
इसमें आयरन की मात्रा भी अच्छी खासी होती है. ऐसे में इसे खाने से हीमोग्लोबिन का लेवल भी बढ़ता है.
Credit: Freepik