बर्थडे पार्टी में 5 हजार से भी कम की हील्स पहनकर इतराईं आलिया भट्ट, लगीं बेहद खूबसूरत

20 Mar 2025

By: Aajtak.in

हमेशा बन-ठनकर निकलने वाली सबकी फेवरेट एक्ट्रेस आलिया भट्ट 32 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने 15 मार्च को अपना जन्मदिन मनाया था.

Credit: Instagram/@aliabhtt

15 मार्च से पहले कपूर खानदान की बहू के लिए पैपराजी ने अलीबाग में ग्रैंड बर्थडे पार्टी होस्ट की थी. 

Credit:Gettyimages

इस पार्टी में आलिया अपने पति रणबीर कपूर के साथ पहुंची थीं. हालांकि, इस सेलिब्रेशन में बेटी राहा मौजूद नहीं थीं. 

Credit: AFP

पैप्स द्वारा रखी गई खास बर्थडे पार्टी के लिए आलिया ने बेहद खूबसूरत लुक चुना था. इसके लिए उन्होंने माना लेबल का पीच कलर का कुर्ता और पैंट पहना था. 

Credit: AFP

एक्ट्रेस ने हाई-नेक कॉलर और वी-कट नेकलाइन, फुल स्लीव्स वाला पीच कलर का कुर्ता पहना था, जिस पर वाइट कलर के फूलों का प्रिंट था. 

Credit: AFP

आलिया ने इस खूबसूरत कुर्ते को वाइट कलर की पैंट और गोल्डन कलर की सस्ती सी हील्स के साथ पेयर किया था. 

Credit:Gettyimages

आलिया के इस कुर्ता सेट की कीमत 22,500 रुपये है, वहीं उनकी हील्स महज 4,400 रुपये है. 

Credit: AFP

एक्ट्रेस ने अपने लुक को छोटे-छोटे ड्रॉप इयररिंग्स और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाकर कंप्लीट किया. खुले बालों के साथ नैचुरल मेकअप कर उन्होंने अपने लुक में चार-चांद लगाए. 

Credit: AFP

रणबीर कपूर की बात करें तो वह ऑल-वाइट लुक में दिखाई दिए. वाइट शर्ट, पैंट और शूज में एक्टर बेहद स्मार्ट लग रहे थे. इस पार्टी में  रणबीर पत्नी के माथे को चूमते भी दिखाई दिए थे.   

Credit: AFP