अली फजल ने बताया अपना फिटनेस मंत्र, जानें कैसे खुद को रखते हैं फिट

28 Jul 2025

Photo: Instagram/@alifazal9

मिर्जापुर के 'गुड्डू भैया' का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर अली फजल अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. 

Photo: Instagram/@alifazal9

हाल ही में अली फजल ने एक इंटरव्यू में अपने हेल्दी लाइफस्टाइल सीक्रेट्स के बारे में बात की. आइए जानते हैं कि अली कैसे फिट रहते हैं और उनका फिटनेस मंत्र क्या है?

Photo: Instagram/@alifazal9

बता दें कि अली हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं. उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल फिटनेस, डाइट और माइंडफुलनेस का अनोखा कॉम्बो है.

Photo: Instagram/@alifazal9

अली ने बताया सभी को पूरी नींद जरूर लेनी चाहिए क्योंकि अच्छी नींद से ही बॉडी की अच्छी रिकवरी होती है.

पूरी नींद लें

Photo: AI-generated

रोजाना वर्कआउट के बाद खाने से ही हमारी बॉडी को एनर्जी मिलती है. प्रोटीन हम सप्लीमेंट से चाहे जितना मर्जी ले लें. मगर विटामिन तो खाने से ही मिलता है इसलिए पर्याप्त विटामिन के लिए हेल्दी खाएं.

बैलेंस्ड डाइट लें

Photo: AI-generated

इसके अलावा अली ने कहा कि क्रिएटिन एक अच्छा और नेचुरल सप्लीमेंट है. ये मसल्स बनाने के लिए बहुत फायदेमंद है.

क्रिएटिन

Photo: AI-generated

मेडिटेशन और पॉजिटिव सोच से दिमाग शांत रखते हैं और इसके अलावा वो डिजिटल डिटॉक्स अहम मानते हैं.

मेडिटेशन

Photo: AI-generated

अली का मानना है कि खुद से नेगेटिव बातें बंद करनी चाहिए. दरअसल, फिटनेस का मतलब सिर्फ मसल्स नहीं, बल्कि दिमाग, शरीर और आत्मा को शांत रखना है.

सेल्फ लव

Photo: AI-generated

रोजाना वर्कआउट के बाद खाने से ही हमारी बॉडी को एनर्जी मिलती है. प्रोटीन हम सप्लीमेंट से चाहे जितना मर्जी ले लें. मगर विटामिन तो खाने से ही मिलता है.

Photo: AI-generated

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर बॉडी टाइप अलग होती है. इसलिए हमें किसी भी चीज को फ़लो करने से पहले ये जान लेना चाहिए कि वो हमारी बॉडी को सूट हो रहा है या नहीं.

Photo: Instagram/@alifazal9

अली ने बताया कि बाकी चीजें आपकी बॉडी टाइप पर ही डिपेंड करती है. विटामिन और सप्लीमेंट जो भी आप ले रहे हैं, वो आपके खाने पर ही निर्भर करता है.

Photo: Instagram/@alifazal9