22 Aug 2025
Photo: Instagram/@akshaykumar
ये बात कोई नहीं झुठला सकता कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार 57 की उम्र में भी बेहद फिट और एक्टिव हैं.
Photo: Instagram/@akshaykumar
इस उम्र में एक्टर की शानदार फिटनेस के पीछे उनकी सख्त लाइफस्टाइल और डेली रूटीन है. इसी का नतीजा है कि अक्षय की एनर्जी और एक्टिवनेस देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.
Photo: Instagram/@akshaykumar
लेकिन क्या आपने सोचा है कि उनकी लाइफस्टाइल की सबसे जरूरी आदत क्या है, जिससे एक्टर अपनी फिटनेस मेंटेन रख पाते हैं?
Photo: Instagram/@akshaykumar
अगर नहीं और आप जानना चाहते हैं तो अक्षय ने खुद एक इंटरव्यू में अपना फिटनेस सीक्रेट रिवील किया है. चलिए जानते हैं.
Photo: Instagram/@akshaykumar
अक्षय कहते हैं कि उनकी फिटनेस का सीक्रेट सिर्फ जिम नहीं, बल्कि टाइम पर खाना है. इसके साथ ही वो शाम में 6 बजे से पहले डिनर कर लेते हैं.
Photo: Instagram/@akshaykumar
वो बताते हैं कि मैं शाम 6 बजे से पहले डिनर कर लेता हूं और मानता हूं कि यही आदत उन्हें हेल्दी और बीमारियों से दूर रखती है.
Photo: Instagram/@akshaykumar
एक्टर कहते हैं कि शाम साढ़े 6 बजे तक खाना खाना बहुत जरूरी है. क्योंकि जब हम रात को सोते हैं तो हमारी आंखें, हाथ, पैर और पूरा शरीर आराम करता है.
Photo: Instagram/@akshaykumar
वह आगे कहते हैं लेकिन अगर हम देर से खाना खाते हैं तो हमारा पेट आराम नहीं कर पाता, क्योंकि उसे उस खाने को पचाने में देर रात तक काम करना पड़ता है.
Photo: Instagram/@akshaykumar
अक्षय ने आगे कहा, 'सुबह जब हम उठते हैं, उस समय पेट को आराम मिलना चाहिए. लेकिन हम उठते ही नाश्ता कर लेते हैं और पेट को फिर से काम पर लगा देते हैं. इस तरह हमारा पेट कभी भी ठीक से आराम नहीं कर पाता.'
Photo: Instagram/@akshaykumar
उन्होंने अपने फैंस को चेतावनी भी दी और कहा कि ज्यादातर बीमारियां पेट से ही शुरू होती हैं. अगर आप अपने पेट का सही ध्यान रखेंगे और समय पर खाना खाएंगे, तो बीमारियां आपके पास भी नहीं आएंगी.
Photo: Instagram/@akshaykumar