14 November 2022

काजोल-अजय देवगन की बेटी न्यासा का ट्रांसफॉर्मेशन, ये है ब्यूटी और फिटनेस सीक्रेट

(Credit: Instagram/nysadevganx)
(Credit: Instagram/nysadevganx)

अजय देवगन-काजोल की बेटी न्यासा देवगन सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक हैं.

(Credit: Instagram/nysadevganx)

इंडस्ट्री से दूर रहने के बावजूद वह इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. 

(Credit: Instagram/nysadevganx)

19 साल की न्यासा देवगन अक्सर फ्रेंड्स और फैमिली के साथ स्पॉट की जाती हैं. 

(Credit: Instagram/nysadevganx)

न्यासा की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है और उनके कई फैन अकाउंट भी हैं जो उनकी फोटोज शेयर करते रहते हैं.

(Credit: Instagram/nysadevganx)

न्यासा की पार्टीज और हैंगआउट की काफी सारी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आती हैं.

(Credit: Instagram/nysadevganx)

न्यासा की कुछ समय पहले जो फोटो सामने आई थीं उसमें वह काफी अलग दिखती थीं. लेकिन अब वह पहले से अधिक फिट, ग्लैमरस, स्टाइलिश और खूबसूरत हो गई हैं.

(Credit: Instagram/nysadevganx)

न्यासा का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई उनका फैशन और ब्यूटी सीक्रेट जानना चाहता है.

(Credit: Instagram/nysadevganx)

काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी बेटी न्यासा अक्सर उन्हें ब्यूटी और फैशन के टिप्स देती हैं.

(Credit: Instagram/nysadevganx)

काजोल ने न्यासा के ब्यूटी-ट्रांसफॉर्मेशन सीक्रेट के बारे में भी बताया था.

(Credit: Instagram/nysadevganx)

काजोल ने कहा था, "न्यासा इंटरनेट पर काफी एक्टिव है और वह ब्यूटी और हेल्थ के बारे में सबकुछ जानती है." 

(Credit: Instagram/nysadevganx)

काजोल ने आगे कहा था, "न्यासा सप्ताह में कम से कम तीन बार फेस मास्क लगाती है और मुझे भी ऐसा करने के लिए कहती है." 

(Credit: Instagram/nysadevganx)

कजोल कहती हैं कि मुझे अक्सर अपनी बेटी से ब्यूटी टिप्स मिलते रहते हैं क्योंकि वह इन चीजों में एक्सपर्ट हैं.

(Credit: Instagram/nysadevganx)
(Credit: Instagram/nysadevganx)

रिपोर्ट के मुताबिक, न्यासा देवगन को एक्सरसाइज करना काफी पसंद है. वह योग और कार्डियो अधिक करती हैं.

(Credit: Instagram/nysadevganx)

डाइट की बात की जाए तो न्यासा सुबह उठकर खाली पेट 2-3 गिलास गर्म पानी पीती हैं. इसके बाद वह उबले हुए अंडे,  फ्रूट्स, ओटमील लेती हैं.

(Credit: Instagram/nysadevganx)

लंच में न्यासा देवगन उबली हुई सब्जियां, फलियां, ग्रीन सलाद, रोटी खाना पसंद करती हैं. डिनर में दाल-रोटी, सब्जी और सलाद लेती हैं.