16 April 2025
Credit: FreePic
चाय पीना लगभग हर किसी को पसंद होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, चाय कितनी देर बाद खराब हो जाती है या पीने लायक नहीं रहती? शायद नहीं...
Credit: FreePic
रखी हुई चाय अगर आप पीते है तो आपके शरीर को इसके कौन-कौन से नुकसान झेलने पड़ते हैं, इस बारे में भी जानना जरूरी है.
Credit: FreePic
सबसे पहले तो ये भी जानना ज़रूरी है कि ग्रीन टी, मिल्क टी, ब्लैक कॉफी या मिल्क कॉफी में से सबसे पहले क्या खराब होती है?
Credit: FreePic
ग्रीन टी, मिल्क टी, ब्लैक कॉफी या मिल्क कॉफी में से सबसे पहले खराब होने वाली चीज है मिल्क टी.
Credit: FreePic
ग्रीन टी 6 या 8 घंटे बाद खराब हो सकती है. खासकर यदि इसे कमरे के तापमान पर रखा जाए.
Credit: FreePic
लेकिन मिल्क टी तो 2 से 4 घंटे बाद ही खराब हो जाती है क्योंकि दूध में बैक्टीरिया और अन्य माइक्रोब्स की वृद्धि हो जाती है.
Credit: FreePic
ब्लैक टी की बात करें तो 8 से 12 घंटे के बाद खराब हो सकती है लेकिन यदि इसे अच्छे से स्टोर किया जाए तो ये लंबे समय तक फ्रेश रह सकती है.
Credit: FreePic
मिल्क कॉफी 4 से 6 घंटे बाद खराब हो सकती है. खासकर यदि इसे कमरे के तापमान पर रखा जाए.
Credit: FreePic
अब सबसे जरूरी बात, यदि आप चाय में से चाय पत्ती निकालकर और छानकर फ्रिज में रखते है तो ये अधिक समय तक ताजा रह सकती है.
Credit: FreePic
देर तक रखी चाय पीने से बैक्टीरिया पनप सकते हैं जिससे पेट सम्बधी समस्याएं जैसे की लूज मोशन, ऐंठन और पाचन से संबंधित समस्याएं हो सकती है इसलिए 2-4 घंटे रखे हुई चाय भी गर्म करके नहीं पीनी चाहिए.
Credit: FreePic