MixCollage 17 Feb 2025 12 54 PM 8386ITG 1739777119368

महिला को एक साथ हुए थे नौ बच्चे, पालने में छूट रहे पसीने, देखें अब क्या है हाल

AT SVG latest 1

17 Feb 2025

By: Aajtak.in

image

आपने या हमने ऐसी बहुत सी महिलाओं के बारे में सुना है, जिनके एक साथ दो-तीन यहां तक कि चार बच्चे हुए हैं, लेकिन अगर हम कहें एक महिला को एक साथ नौ बच्चे हुए  तो क्या आप यकीन करेंगे?

Credit: Freepik

image

अगर आपका जवाब नहीं है, तो आप गलत हैं. आज हम आपको ऐसी विदेशी महिला से मिलवाने वाले हैं, जिन्हें सच में एक साथ 9 बच्चे हुए थे. 

Credit: Freepik

Halima Cisse_Facebook-5

अफ्रीका में रहने वाली हलीमा सिस्से ने 4 मई, 2021 के दिन  मोरक्को के कासाब्लांका में 9 बच्चों को जन्म दिया था. 

Credit: Facebook

वह ऐसा करने वाली दुनिया की इकलौती महिला हैं. हलीमा के नाम  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.

Credit: Facebook

शुरुआत में माना गया था कि हलीमा सात बच्चों की मां बनने वाली हैं, लेकिन उन्हें 9 बच्चे हुए. बच्चों का जन्म सी-सेक्शन (सिजेरियन सेक्शन) द्वारा किया गया और यह प्रीमैच्योर डिलीवरी थी.

Credit: Facebook

हलीमा ने चार बेटों और पांच बेटियों को जन्म दिया था. बच्चों का वजन 500 ग्राम से 1 किलोग्राम के बीच था. 

Credit: Guinness World Record

बच्चों के जन्म के बाद हलीमा और उनके पति की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. शुरुआत में उन्हें बहुत परेशानी हुई क्योंकि बच्चे प्रीमैच्योर थे. 

Credit: Facebook

नौ बच्चों को एक साथ पालना बहुत ही मुश्किल है. बता दें, बच्चों के लिए एक दिन में 45 डाइपर इस्तेमाल किए जाते थे और वे हफ्तेभर में 15 किलो दूध पी लेते थे. 

Credit: Guinness World Record

हलीमा के अनुसार, उनके सभी बच्चे एक ही समय पर नहीं सोते थे, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी होती थी. इसके साथ उनके लिए ब्रेस्टफीडिंग कराना भी बहुत मश्किल था. 

Credit: Guinness World Record