अदनान सामी को भारी पड़ गया था 130 किलो वजन घटाना, अमेरिका में....
फैट से फिट होने तक आसान नहीं रहा अदनान सामी का सफर.
अदनान सामी ने 130 किलो वजन घटाया है, जो वाकई मुश्किल भी रहा.
वजन घटाने के लिए अदनान सामी ने हाई प्रोटीन डाइट का रूटीन फॉलो किया.
उस डाइट में ना चावल होता था, ना चीनी और ना ही किसी भी तरह का तेल.
हाई प्रोटीन डाइट भी अदनान सामी कम मात्रा में ही लेते थे और खाने के समय का ध्यान रखते थे.
अच्छी डाइट के साथ-साथ अदनान सामी ने वर्कआउट का भी पूरा ध्यान रखा.
अदनान सामी कहते हैं कि उन्होंने जब ट्रांसफॉर्मेशन किया तो लोगों ने उन्हें पहचानने से भी इंकार कर दिया.
अदनान सामी ने बताया कि वजन घटाने के बाद अमेरिका में एक एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उन्हें रोक लिया गया.
अदनान सामी ने उन्हें गूगल सर्च कर अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताया, तब जाकर उन्हें छोड़ा गया.