30 July 2025
Photo: Instagram/@aditiraohydari
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की खूबसूरती का राज हर कोई जानना चाहता है. उनकी फ्लॉलेस और दमकती हुई स्किन सबका ध्यान आकर्षित करती है.
Photo: Instagram/@aditiraohydari
अदिति अपनी स्किन को रिंकल फ्री और फाइन लाइंस से दूर रखने के लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा अपनाती हैं, जिसके लिए उन्हें पैसे भी खर्च नहीं करने होते.
Photo: Instagram/@aditiraohydari
अदिति अपनी स्किन को रोजाना बर्फ के ठंडे पानी से साफ करती हैं. बर्फ का पानी न केवल चेहरे की गंदगी को दूर भागता है बल्कि स्किन टाइटनिंग के लिए भी अच्छा ऑप्शन है.
Photo: Instagram/@aditiraohydari
बर्फ के ठंडे से मुंह धोने या साफ करने से चेहरे की त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है, जिससे चेहरे पर ग्लो आता है.
Photo: Instagram/@aditiraohydari
ठंडे पानी का एक फायदा यह भी है कि इससे चेहरे का PH लेवल बैलेंस रहता है.
Photo: Instagram/@aditiraohydari
अदिति की इस ट्रिक से स्किन पोर्स टाइट होते हैं. इसका फायदा ये होता है की आपके स्किन सेल्स में गंदगी और ऑयल नहीं जाता और आपका चेहरा खिला खिला दिखता है.
Photo: Instagram/@aditiraohydari
इतना ही नहीं बर्फ का ठंडा पानी चेहरे पर होने वाली सूजन से छुटकारा भी दिलाता है. हर सुबह इसे मुंह धोने से आपके स्किन सेल्स को रिलेक्समेंट मिलती है.
Photo: Instagram/@aditiraohydari
अदिति अपनी स्किन को ठंडे पानी से साफ करने के अलावा उसपर एलोवेरा जेल, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन भी लगती हैं.
Photo: Instagram/@aditiraohydari
अगर आप भी अदिति की तरह दमकती हुई और फ्लॉलेस स्किन पाना चाहते हैं तो आप उनके ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं.
Photo: Instagram/@aditiraohydari