40 की उम्र के बाद भी रहना है एक्टिव और फिट, तो अपनाएं विद्या बालन की इन 6 आदतों को

17 Aug. 2025

Photo: Instagram/Vidya Balan

उम्र महज एक नंबर है और इस बात को विद्या बालन से बेहतर कोई साबित नहीं कर सकता. 40 की उम्र पार करने के बाद भी जिस तरह से एक्ट्रेस एक्टिव और फिट हैं, वह वाकई काबिले-ए-तारीफ है.

Photo: Instagram/Vidya Balan

तो आइए जानते हैं विद्या बालन की उन आदतों के बारे में, जिन्हें 40 की उम्र पार कर चुकी हर महिला अपनी फिटनेस रूटीन में आसानी से शामिल कर सकती है.

Photo: Instagram/Vidya Balan

विद्या बालन का मानना है कि प्लांट-बेस्ड फूड्स जैसे सब्जियां, फल, दालें और अनाज हमारे शरीर को भरपूर न्यूट्रिशन देते हैं. ऐसे खाने से डाइजेशन बेहतर होता है और शरीर हल्का महसूस करता है. 

प्लांट बेस्ट फूड्स

Photo: Instagram/Vidya Balan

इसलिए आपको भी अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा प्लांट-बेस्ड फूड्स शामिल करने चाहिए.

Photo: Instagram/Vidya Balan

विद्या बालन प्रोसेस्ड फूड खाने से दूर ही रहती हैं क्योंकि उनका मानना है कि ये खाने सेहत का सबसे बड़ा दुश्मन है. यही वजह है कि विद्या बाहर का पैकेट वाला या ज्यादा तेल-मसाले वाला खाना खाने से बचती हैं. इसकी जगह वो हेल्दी और घर का बना खाना पसंद करती हैं.

प्रोसेस्ड फूड से दूरी

Photo: Instagram/Vidya Balan

विद्या बालन का मानना है कि शरीर को एक्टिव रखना बेहद जरूरी है. उनका कहना है कि रोजाना थोड़ी बहुत एक्सरसाइज न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखती है, बल्कि यह आपको दिनभर एनर्जेटिक फिल कराती है. इसलिए हर दिन सुबह समय निकालकर एक्सरसाइज जरूर करें.

रेगुलर एक्सरसाइज

Photo: Instagram/Vidya Balan

एक्ट्रेस का मानना है कि योग करने से शरीर फ्लेक्सिबल होता है, स्ट्रेस दूर होता है और हार्मोन बैलेंस रहता है. यह न सिर्फ शरीर के लिए बल्कि मन के लिए भी बेहद जरूरी है. ऐसे में आप भी रोज सुबह थोड़ा योग जरूर करें.

योग

Photo: Instagram/Vidya Balan

विद्या बालन खुद को फिट रखने के लिए कोई स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करने के बजाय अपने शरीर की जरूरतों के अनुसार डाइट लेती हैं. वो हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट लेना पसंद करती हैं. इससे उनका पेट भी भरा रहता है और मन भी खुश रहता है.

बैलेंस डाइट

Photo: Instagram/Vidya Balan

विद्या बालन खुद को हाइड्रेट रखने के लिए भरपूर पानी पीती हैं. इससे बॉडी डिटॉक्स होती है, डाइजेशन बेहतर होता है और स्किन भी हेल्दी रहती है. इसलिए खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए दिनभर थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें.

पानी पिएं

Photo: Instagram/Vidya Balan