3 Aug 2025
Photo: Instagram/Tamannaah Bhatia
तमन्ना भाटिया सिर्फ अपनी फिल्मों और स्टाइल की वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी पसंद-नापसंद की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं.
Photo: Instagram/Tamannaah Bhatia
जहां ज्यादातर लोग दूध वाली, मीठी या झागदार कॉफी पीते हैं, वहीं, तमन्ना का टेस्ट थोड़ा अलग और हेल्दी है.
Photo: Instagram/Tamannaah Bhatia
हाल ही में 'द लल्लनटॉप' से बातचीत में तमन्ना भाटिया ने अपनी पसंदीदा कॉफी को लेकर बात की है.
Photo: Instagram/Tamannaah Bhatia
तमन्ना कहती हैं कि उन्हें स्ट्रॉन्ग कॉफी पसंद है. वो ड्राई कैपेचीनो पीना पसंद करती हैं, जिसमें ऊपर मोटी झाग होती है और वो भी बादाम के दूध से बनी हुई. इसमें वो एक्सप्रेसो के 2 शॉट और दालचीनी का पाउडर डालती हैं.
Photo: Instagram/Tamannaah Bhatia
ड्राई कैपुचीनो में कम कैलोरी होती है जो वजन कंट्रोल करने में मदद करती है, बादाम वाला दूध लैक्टोज-फ्री होता है और इसमें विटामिन E भरपूर होता है.
Photo: AI
वहीं, दालचीनी पाउडर मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के साथ-साथ ब्लड शुगर कंट्रोल करने में भी मदद करता है.
Photo: AI
उनकी यह कॉफी स्वाद और सेहत का मिक्सचर है जो न सिर्फ उनका मूड अच्छा रखती है, बल्कि उन्हें दिन भर एनर्जेटिक बनाए रखने में भी मदद करती है.
Photo: AI
तो अगर आप भी कॉफी लवर हैं और कॉफी का हेल्दी आप्शन ट्राई करना चाहते हैं तो तमन्ना भाटिया की यह कॉफी आप ट्राई कर सकते हैं.
Photo: AI
कम दूध, ज्यादा झाग और बादाम के हेल्दी ट्विस्ट के साथ बनी यह स्ट्रॉन्ग कैपेचीनो कॉफी कुछ नया टेस्ट करने वालों के लिए परफेक्ट है.
Photo: AI