51 की शिल्पा शिरोडकर ने घटाया 14 किलो वजन...और होना चाहती हैं पतली, बताया कितनी बार खा रहीं खाना

11 Mar 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर जब से 'बिग बॉस 18' में दिखाई दी हैं तभी से लाइमलाइट में बनी हुई हैं. 

Credit: Instagram/@shilpashirodkar73

शो के दौरान उनके गेम ने जहां दर्शकों का दिल जीता, वहीं अब उनका ट्रांसफॉर्मेशन सुर्खियों में बना हुआ है. 

Credit: Instagram/@shilpashirodkar73

शिल्पा ने 'बिग बॉस 18' के घर में रहते हुए 51 साल की उम्र में 11 किलो वजन घटाया और उसके बाद 2-3 किलो. ऐसे में कुल मिलाकर उन्होंने अपना 14 किलो वजन कम किया है. 

Credit: Instagram/@shilpashirodkar73

एक्ट्रेस ने शो में रहते हुए किसी तरह की डाइट फॉलो नहीं की लेकिन अब वह एक स्ट्रकचर्ड डाइट फॉलो कर रही हैं. 

Credit: Instagram/@shilpashirodkar73

उनका कहना है कि वह अपने इस वजन को मेंटेन रखना चाहती हैं. वह बोलीं, "मैं अब प्रॉपर डाइट पर हूं और मैं और भी ज्यादा वजन कम करना चाहती हूं.'

Credit: Instagram/@shilpashirodkar73

शिल्पा बोलीं, 'स्क्रीन पर आप हमेशा बड़े दिखते हैं. मैं अपना पोर्शन कंट्रोल करने और दिन में केवल एक या दो बार खाना खाने की कोशिश कर रही हूं.'

Credit: Instagram/@shilpashirodkar73

शिल्पा इंटरमिटेंट फास्टिंग और OMAD डाइट फॉलो करती दिख रही हैं, जिसमें  सुबह के समय फास्टिंग करते हुए दिन में केवल एक बार खाना होता है. 

Credit: Instagram/@shilpashirodkar73

इंटरमिटेंट फास्टिंग एक ऐसी डाइट है, जिसमें आप कुछ घंटों तक फास्टिंग करने के बाद खाना खाते हैं.

Credit: Instagram/@shilpashirodkar73

OMAD डाइट की बात करें तो इसका मतलब 'वन मील अ डे' होता है. यह एक प्रकार की इंटरमिटेंट फास्टिंग है, जिसमें आप दिन में सिर्फ एक बार खाना खाते हैं और बाकी 23 घंटे फास्टिंग करते हैं. 

Credit: Instagram/@shilpashirodkar73

इस तरह की डाइट में कैलोरी का सेवन कम मात्रा में किया जाता है इसलिए वजन कम हो सकता है. 

Credit: Instagram/@shilpashirodkar73

बता दें, अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए, नागार्जुन और मलाइका अरोड़ा सहित कई सेलेब्स भी इंटरमिटेंट फास्टिंग फॉलो करते हैं. 

Credit: Instagram/@malaikaaroraofficial