एक्ट्रेस दिशा पाटनी फिटनेस के साथ ही अपनी डांसिंग के लिए भी जानी जाती है.
दिशा सोशल मीडिया पर अपनी डांस की कई वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में दिशा ने एक और डांस वीडियो शेयर किया है.
इसमें दिशा अपनी एक्सपर्ट के साथ डांस कर रही हैं.
वीडियो में दिशा और उनकी एक्सपर्ट DODO by Tayc गाने पर डांस कर रही हैं.
दिशा ने बेज कलर का टॉप और साइड कट लूज पैंट और मैचिंग कैप पहनी है.
इस वीडियो मे दिशा काफी स्टाइलिश और कंफर्टेबल नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को शेयर कर दिशा ने कैप्शन लिखा है, 'vibin...'
वीडियो में दिशा बिल्कुल बेफिक्र अंदाज में नाचती नजर आ रही हैं.
दिशा के फैन्स उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.