आमिर खान ने बताया वेट लॉस का तरीका...खुद भी ऐसे ही घटाया था 27 किलो वजन

15 feb 2024

Credit: Instagram

आमिर खान ने दंगल मूवी के लिए अपना करीब 27 किलो वजन बढ़ाया था. उन्होंने खा-खाकर अपना वजन बढ़ाया था. वह समोसा, बड़ा पाव, पाव भाजी सब कुछ खाते थे.

27 किलो वेट लॉस

Credit: Instagram

लेकिन उनकी डाइट में कुछ ऐसी चीजें भी शामिल थीं जिससे उनके मसल्स भी गेन हो रहे थे.

वेट लॉस के साथ मसल्स गेन

Credit: Instagram

आमिर का वेट लॉस कराने वाले ट्रेनर का नाम राकेश उडियार था. वजन कम करने के लिए आमिर खान ने एक्सरसाइज के साथ डाइट पर भी खास ध्यान दिया था.

Credit: Instagram

आमिर खान की डाइट इतनी अच्छी थी कि कुछ ही समय में उनका बॉडी फैट पर्सेंट 38 परसेंट से 9 परसेंट तक आ गया था.

Credit: Instagram

आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था, '50 परसेंट आपकी डाइट है. 25 परसेंट वर्कआउट है और 25 परसेंट रेस्ट है.'

Credit: Instagram

'लोग कई तरह की डाइट फॉलो करते हैं. कोई रोटी नहीं खाता. कोई चावल नहीं खाता. कोई हाई प्रोटीन डाइट लेता है. मैं ऐसा कुछ नहीं करता हूं.'

Credit: Instagram

'मैं जो पुराना तरीका है वो ही फॉलो करता हूं. मैं कैलोरी काउंट करने में विश्वास रखता हूं.'

Credit: Instagram

'उदाहरण के लिए अगर आप दिन में 2000 कैलोरी खर्च करते हैं और 2000 कैलोरी खाते हैं तो आपका वजन उतना ही रहेगा.'

Credit: Instagram

'लेकिन अगर आप खर्च 2000 कर रहे हैं और खा 1500 रहे हैं. तो 500 कैलोरी का घाटा हर दिन होगा.'

Credit: Instagram

'अब अगर 7 दिन तक 500 कैलोरी कम खाईं तो हफ्ते में कुल 3500 कैलोरी का घाटा होगा.'

Credit: Instagram

'3500 का घाटा यानी 1 हफ्ते में 1 पौंड (450 ग्राम) वजन कम होगा. वहीं अगर आप रोजाना 1000 कैलोरी कम खाते हैं तो हफ्ते में 7000 कैलोरी का घाटा यानी 1 हफ्ते में 900 ग्राम वजन कम होगा.'

Credit: Instagram

'यही वजन कम करने का तरीका है, मैंने भी ऐसे ही वजन कम किया था.'

Credit: Instagram