वजन कम करने के लिए पसीना बहाना जरूरी? आमिर खान के न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया

15 Apr 2025

By: Aajtak.in

आज कल सभी लोग एक्सरसाइज करते हैं. एक्सरसाइज करने के तरीके अलग हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों का मकसद वजन घटाना होता है. 

Credit: Freepik

जहां कुछ लोग वजन कम करने और कैलोरी बर्न करने के लिए योग करते हैं, वहीं बहुत से जिम में घंटों पसीना बहाते हैं. 

Credit: Freepik

माना जाता है कि एक्सरसाइज करते वक्त जितना पसीना आता है उतना तेजी से वजन कम हो सकता है या उतनी ज्यादा कैलोरी बर्न होती हैं. 

Credit: Freepik

लेकिन क्या आपने सोचा है कि क्या सच में वजन घटाने या कैलोरी बर्न करने के लिए पसीना आना जरूरी है? 

Credit: Freepik

अगर नहीं तो चलिए जानते हैं 'दंगल' फिल्म में आमिर खान का ट्रांसफॉर्मेशन कराने वाले डॉ. निखिल वी. धुरंधर ने इस बारे में क्या कहा.   

Credit: Instagram

डॉ. निखिल ने इस बात को पूरी तरह से झुठला दिया कि कैलोरी बर्न करने के लिए पसीना आना जरूरी है. 

Credit: Freepik

वह बोले, 'यह सच नहीं है. पसीना आना शरीर के गर्म होने पर महज उसे ठंडा करने का एक तरीका है. कुछ लोगों को बहुत पसीना आता है और कुछ को कम. यह इस बात का संकेत नहीं है कि आपने कितनी कैलोरी बर्न की.'

Credit: Freepik

आमिर खान के न्यूट्रीशनिस्ट ने बताया कि ऐसे में अगर आप चलते हैं, लेकिन आपको पसीना नहीं आता तो निराश न हों. 

Credit: Freepik

डॉ. निखिल ने यह भी साफ किया कि सौना बाथ या स्टीम बाथ लेने से पसीना आना किसी भी तरह से फैट बर्न से जुड़ा हुआ नहीं है.  

Credit: CahtGPT

ऐसे में उन्होंने वजन कम करने की इच्छा रखने वाले लोगों को सलाह दी कि अगर आपके पास समय है तो कैलोरी बर्न और फैट बर्न करने की उम्मीद में सौना में बैठने के बजाय वॉक करने का ऑप्शन चुनें.  

Credit: Freepik