महिला को पैदा हुए एक साथ 4 बच्चे, दिखाया सुबह से शाम तक का रुटीन, VIDEO

21 Nov 2024

By: Aajtak.in

आपने किसी महिला के एक साथ एक...दो या फिर हद से हद तक तीन बच्चे होने की बात तो सुनी होगी, लेकिन एक विदेशी महिला ऐसी है जिसे एक साथ 4 बच्चे हुए थे. 

Credit: Instagram/@hannah_cmack

जी हां, सही सुना आपने. विदेश में रहने वाली हैना कारमैक नामक महिला के घर पिछले साल एक साथ चार बच्चे हुए थे. 

Credit: Instagram/@hannah_cmack

यह बात जितनी इंटरस्टिंग है उससे ज्यादा इंटरस्टिंग बात यह है कि इन चार बच्चों के आने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है.  

Credit: Instagram/@hannah_cmack

हैना अपनी जिंदगी की झलक दुनिया को दिखाती रहती हैं. एवलिन, एडलीन, डेविड और डैनिअल के साथ उनका दिन कैसे बीत जाता है, उन्हें बिल्कुल पता नहीं लगता.

Credit: Instagram/@hannah_cmack

इस वीडियो में हैना ने अपने चारों बच्चों के साथ उनका मॉर्निंग रुटीन कैसा होता है वो दिखाया है. वो कैसे उन्हें बारी-बारी खिलाती हैं उनका मुंह धोती हैं वह कमाल है. 

Credit: Instagram/@hannah_cmack

हैना की शेयर की गई इस वीडियो में वो अपने चारों बच्चों को नहलाती और कपड़े पहनाती नजर आ रही हैं.

Credit: Instagram/@hannah_cmack

देखिए कैसे हैना के चारों बच्चे पूरा दिन मस्ती करते हुए बिताते हैं. कैसे वे चारों घर का सारा सामान इधर-उधर करते रहते हैं. 

Credit: Instagram/@hannah_cmack

इस वीडियो में हैना अपने बच्चों को पहली बार ग्रॉसरी शॉपिंग पर लेकर निकली हैं. 

Credit: Instagram/@hannah_cmack

बता दें, हैना इन चारों बच्चों से पहले एक बेटी की मां हैं, जो उनके पांचों बच्चों में सबसे बड़ी है.

Credit: Instagram/@hannah_cmack

क्या आपने सोचा है कि ट्विंस से ज्यादा बच्चे एक साथ कैसे होते हैं? अगर नहीं तो बता दें, डॉक्टर्स ने अनुसार, दो कंडीशन में दो या दो से ज्यादा बच्चे गर्भ में पलते हैं.

Credit: AI

पहली कंडीशन जब फर्टिलाइज एग यूट्रस वॉल में इंप्लांट होने से पहले डिवाइड हो जाए तब और दूसरी जब एक ही समय में दो या दो से ज्यादा एग बने और ये अलग-अलग स्पर्म्स से फर्टिलाइज हो जाएं.

Credit: Freepik

दो से ज्यादा बच्चे वाली प्रेग्नेंसी काफी मुश्किल होती है. इस तरह की प्रेग्नेंसी में मां की जान पर खतरा रहता है.

Credit: Freepik

मां को बहुत सी खतरनाक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसमें प्री-मैच्योर डिलीवरी होने के चांसेस ज्यादा होते हैं, जिससे बच्चों का वजन कम हो सकता है.

Credit: Freepik