टॉयलेट में घंटों बैठने के बाद भी नहीं होता पेट साफ? चाय में मिलाकर पी लें ये चीज

25 Nov 2024

सर्दियों में चाय की तलब और बढ़ जाती है क्योंकि इसे पीने से शरीर में गर्माहट आती है. अगर आप चाहते हैं कि आप जो चाय पी रहे हैं, सेहत पर उसके फायदे बढ़ जाएं तो चाय में कुछ चीजें मिला लें.

हम आपको ऐसी 8 चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें चाय में डालने से शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं.

Credit- Meta AI

अदरक में एंटिऑक्सिडेंट्स और एंटी इंफ्लामेटेरी गुण होते हैं. सर्दियों की चाय में अदरक डालने से पाचन सही रहता है, गले की खराश दूर होती है और इम्यूनिटी मजबूत होती है.

अदरक

Credit- Meta AI

अदरक में एंटिऑक्सिडेंट्स और एंटी इंफ्लामेटेरी गुण होते हैं. सर्दियों की चाय में अदरक डालने से पाचन सही रहता है, गले की खराश दूर होती है और इम्यूनिटी मजबूत होती है.

अदरक

Credit- Meta AI

इलायची में शरीर के लिए जरूरी तेल, एंटिऑक्सिडेंट्स, रिबोफ्लेविन और नियासिन जैसे विटामिन्स होते हैं. चाय में दो कुटी हुई इलायची डाल लें. इससे पाचन सही रहता है और एसिडिटी कम होती है.

इलायची

Credit- Freepik

चाय में दालचीनी का एक टुकड़ा डालने से चाय एंटिऑक्सिडेंट्स और पॉलीफेनोल्स से भरपूर हो जाती है. इससे ब्लड शुगर लेवल सही रहता है और हृदय भी स्वस्थ रहता है.

दालचीनी

Credit- Meta AI

चाय में तुलसी की चार-पांच पत्तियां डाल लें. तुलसी पत्ता एंटिऑक्सिडेंट्स, विटामिन सी से भरपूर होता है जिससे हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है, सांस संबंधी दिक्कतें दूर होती है और स्ट्रेस भी कम होता है.

तुलसी

Credit- Meta AI

हल्दी में करक्यूमिन नामक शक्तिशाली एंटिऑक्सिडेंट पाया जाता है. अगर आप चाय में एक चौथाई टीस्पून हल्दी डालकर भी पीते हैं तो इससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है और जोड़ों की सेहत में भी सुधार आता है.

हल्दी

Credit- Meta AI

लौंग में Eugenol नामक एंटिऑक्सिडेंट और विटामिन के, सी पाया जाता है जिसके सेवन से कफ और गले की खराश से राहत मिलती है. चाय बनाते समय उसमें 1-2 लौंग डाल लें.

लौंग

Credit- Meta AI

चाय में चीनी की जगह गुड़ डालने से चाय के फायदे बढ़ जाते हैं. अगर आप चाय में 1-2 टीस्पून गुड़ डालते हैं तो इससे एनर्जी बढ़ती है और हीमोग्लोबीन के लेवल में भी सुधार आता है.

गुड़

Credit- Meta AI

चाय में 2-3 कुटी हुई काली मिर्च डालने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और पाचन में सुधार आता है.

काली मिर्च

Credit- Meta AI