भारत विविधताओं का देश हैं जहां के राज्यों में अलग-अलग तरह के रंग-बिरंगे बाजारों की भरमार है. भारत के बेहद सस्ते से लेकर महंगे, हर तरह के बाजार आपको मिल जाएंगे.
Credit- Social Media
ऐसे ही 8 बाजारों के बारे में हम आपको बता रहे हैं जहां आप बेहद कम पैसों में अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं. ये बाजार बजट फ्रेंडली तो है ही, साथ ही साथ यहां मिलने वाले सामान भी काफी अच्छे होते हैं.
Credit- Social Media
दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट बेहद ही सस्ता मार्केट है जहां आप 10 रुपये के ईयररिंग्स से अपनी खरीददारी की शुरुआत कर सकते हैं.
Credit- Social Media
यहां आप बेहद कम पैसों में फैशनेबल कपड़े, घर सजाने के सामान और बाकी के एक्सेसरीज खरीद सकते हैं.
Credit- Social Media
दक्षिण मुंबई में स्थित यह बाजार बेहद सस्ता है. यहां से आप हर तरह के कपड़े, एक्सेसरीज और एंटीक के सामान खरीद सकते हैं.
Credit- Social Media
दिल्ली का चांदनी चौक बाजार सस्ते लहंगों, शादी के सामानों, फैशनेबल कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक्स, मसालों और स्ट्रीट फूड के लिए जाना जाता है. यहां खरीददारी करना काफी बजट फ्रेंडली होता है.
Credit- Social Media
बांद्रा के पास स्थित लिंकिंग रोड सपनों की नगरी मुंबई में स्थित बेहद सस्ता बाजार है जहां आप ट्रेंडी कपड़े, जूते-चप्पल और एक्सेसरीज खरीद सकते हैं.
Credit- Social Media
बेंग्लुरू के इस जगमगाते स्ट्रीट में बहुत सी दुकानें, स्टोर हैं जो कपड़े, जूते-चप्पल, एक्सेसरीज और घर सजाने के सामान सही दाम पर खरीद सकते हैं.
Credit- Social Media
फर्गुसन कॉलेज के पास स्थित एफसी रोज पुणे का एक लोकप्रिय बाजार है. यहां तरह-तरह के कपड़े, एक्सेसरीज, किताबें आप सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. यहां का स्ट्रीट फूड भी काफी पसंद किया जाता है.
Credit- Social Media
अर्पोरा बाजार हर शनिवार को गोवा के अर्पोरा में लगता है. यह एक लोकप्रिय टूरिस्ट स्थल है जहां अच्छे कपड़े, हाथ से बने सामान, आर्टवर्क, घर सजाने के सामान, मसाले सस्ते दामों में मिल जाते हैं.
Credit- Social Media
पुणे स्थित एमजी रोड मार्केट में आपको हर तरह के कपड़े, जूते-चप्पल, और घर के सामान सही दाम पर मिल जाएंगे. यहां के स्ट्रीट वेंडर्स से थोड़ी बार्गेनिंग कर आप सस्ते सामान खरीद सकते हैं.
Credit- Social Media