70 की उम्र में वेटलिफ्टिंग करती हैं ये 'दादी' बताया फिटनेस सीक्रेट... आप भी कर सकते हैं फॉलो

9 Aug. 2025

Photo: weightliftermummy/Instagram

70 साल की दादी जिनका नाम रोशनी देवी सांगवान जिस तरह से जिम में वर्कआउट करती हैं, खासकर वेटलिफ्टिंग. उसे देख हर कोई हैरान रह जाता है.

Photo: Video-weightliftermummy/Instagram

उन्होंने हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया  के साथ एक पॉडकास्ट में अपनी डाइट के बारे में बात की है.

Photo: weightliftermummy/Instagram

जिसमें दादी कहती हैं कि सुबह नाश्ते में वो 10 बादाम और किशमिश का जूस बनाकर पीती हैं और खाने में थोड़ा सा चावल, दाल, सलाद और दही लेती हैं.

Photo: AI

वहीं शाम को मूंग चिल्ला खाती हैं, जिसमें पनीर और 1-2 हरी मिर्च होती हैं और नाश्ते के बाद एक गिलास दूध लेती हैं. इसके अलावा और कुछ नहीं खातीं.

Photo: AI

डाइटीशियन गुलनाज शेख का कहना है कि भारतीय खाने जिसमें  दाल, चावल, दही, ओट्स, बादाम, मूंग चीला और पनीर शामिल हैं. ये शरीर को जरूरी कॉम्प्लेक्स कार्ब्स, प्रोटीन, हेल्दी फैट्स और फाइबर देते हैं.

Photo: AI

'इससे शरीर को धीरे-धीरे पचने वाली एनर्जी मिलती है, डाइजेशन बेहतर होता है और ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल रहता है.'

Photo: AI

'मूंग, बादाम और पनीर जैसे फूड्स वेजिटेरियन खाने वालों के लिए प्रोटीन का बेस्ट सोर्स है जो मेटाबॉलिज्म को सपोर्ट करते हैं और मसल्स को रिपेयर करते हैं.

Photo: AI

'वहीं, आपकी डाइट का असर इस पर भी डिपेंड करता है कि आप खाना कब खा रहे हैं, कितना पानी पी रहे हैं और दिनभर कितने एक्टिव रहते हैं.'

Photo: AI

'ये ध्यान रखें कि अच्छी डाइट प्लान वहीं है जिसे आप लंबे समय तक आसानी से फॉलो कर सकें और जिससे आप फिट, हल्का और एनर्जेटिक महसूस करें.'

Photo: Freepik