foods that you should never keep in the refrigerator 2ITG 1746628110416

इन 4 फूड्स को कभी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, जानिए स्टोर करने का सही तरीका

AT SVG latest 1
foods that you should never keep in the refrigeratorITG 1746628114401

फूड सिक्योरिटी यानी कि खाने-पीने की चीजों से जुड़े सभी नियमों पर नजर रखना मुश्किल है, खासकर तब जब उनको ठीक तरह से स्टोर करने की बात आती है.

foods that you should never keep in the refrigerator 1ITG 1746628112159

अमूमन लोग खाने-पीने की लगभग सभी चीजों को फ्रिज में डाल देते हैं ताकि वो लंबे समय तक फ्रेश रहें. लेकिन कुछ खाद्य पदार्थों को रेफ्रिजरेट करने की जरूरत होती है जबकि कई फूड्स को फ्रिज में रखने की जरूरत नहीं होती है.

foods that you should never keep in the refrigeratorITG 1746628097828

इस खबर में हम आपको उन खाद्य पदार्थों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें रेफ्रिजरेटर से बाहर ही रखना चाहिए.

foods that you should never keep in the refrigerator 3ITG 1746628108159

'ईटिंग वेल डॉट कॉम' के अनुसार, अमेरिका के इंटिग्रेटिव एंड फंक्शनल न्यूट्रीशनल एकेडमी (IFNCP) में डाइटीशियन शेफ जेस स्विफ्ट हैरेल ने कहा, 'जब कच्चे या फिर ताजे टमाटरों को कमरे के तापमान पर रखते हैं तो उनका स्वाद और बनावट बढ़िया रहती है.'

foods that you should never keep in the refrigerator 4ITG 1746628106169

' आप कटे हुए या बहुत ज्यादा पके हुए टमाटरों को फ्रिज में रख सकते हैं क्योंकि इससे उनकी पकने की प्रक्रिया को धीमा किया जा सकता है.' 

foods that you should never keep in the refrigerator 8ITG 1746628346653

आप सेब को रेफ्रिजरेटर में स्टोर कर सकते हैं लेकिन अगर आप उन्हें जालीदार बैग में ठंडी और अंधेरी जगह पर रखते हैं तो भी वो काफी समय तक ठीक रहेंगे.

foods that you should never keep in the refrigerator 6ITG 1746628102162

पके केले को फ्रिज में ना रखें. वहीं अगर केला थोड़ा कम पका है तो उसे फ्रिज में रखने से उसके पकने की प्रक्रिया बाधित होती है जिससे उसका छिलका काला पड़ सकता है. 

foods that you should never keep in the refrigerator 7ITG 1746628100143

जबकि गूदा अधपका रह सकता है. इसका नतीजा यह होता है कि केले का स्वाद या बनावट रूम टेंपरेचर पर पकने वाले केले जैसा नहीं होता है.

foods that you should never keep in the refrigerator 5ITG 1746628104200

आलू को फ्रिज की जगह हवादार, ठंडी और सूखी जगह पर रखना बेहतर होता है और उन्हें दो सप्ताह के अंदर इस्तेमाल भी कर लेना चाहिए. उन्हें गर्म तापमान और रोशनी में रखने से बचें. 

photo 1532 1746616902

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.