31 July 2025
Photo: Instagram/Sanjay Dutt
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने हाल ही में अपनी डाइट और फिटनेस को लेकर बात की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें एक बार में ज्यादा खाने के बजाय दिन में छह बार थोड़ा-थोड़ा करके खाना ज्यादा पसंद हैं.
Photo: Instagram/Sanjay Dutt
एक्टर कहते हैं कि सुबह उठने के बाद वो सबसे पहले म्यूसली खाते हैं, फिर अंडे का सफेद भाग और एवोकाडो लेते हैं. इसके कुछ समय बाद सलाद और फल खाते हैं और फिर बॉयल्ड चिकन.
Photo: Instagram/Sanjay Dutt
वहीं, एक्टर चीट मील के तौर पर बिरयानी और कबाब खाना पसंद करते हैं.
Photo: Instagram/Sanjay Dutt
रिसर्च के मुताबिक, मोटापे और डायबिटीज या प्री-डायबिटीज से परेशान लोगों के लिए ये तरीका काफी मददगार हो सकता है.
Photo: AI
2017 में हुई एक स्टडी में पाया गया कि अगर कोई व्यक्ति अपनी कुल कैलोरी को दिन में छह छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर खाता है तो इससे उनका ब्लड शुगर कंट्रोल में रह सकता है और भूख भी कम लगती है.
Photo: AI
रिसर्च में शामिल लोगों को दो भागों में बांटा गया था. कुछ लोगों को उतने ही कैलोरी के खाने को तीन बार में दिया गया तो वहीं, कुछ लोगों को उसी खाने को 6 बार में दिया गया.
Photo: AI
रिसर्च में पाया गया कि दिन में छह बार थोड़ा-थोड़ा खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल करने और भूख को मैनेज करने में ज्यादा मदद मिलती है.
Photo: AI
डाक्टर भी मोटापा, डायबिटीज या प्रीडायबिटीज से परेशान लोगों को एक बार में ज्यादा खाने के बजाय थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बार-बार खाने की सलाह देते हैं.
Photo: Freepik
वहीं, दिन में छह बार थोड़ा-थोड़ा खाना कुछ लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन ये तरीका हर किसी पर फिट नहीं बैठता.
Photo: AI